JioPhone Next को टक्कर देने आया यह स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे
Cheapest Smartphone: रिलायंस जियो के सबसे सस्ते स्मार्टफोन JioPhone Next की टक्कर में एक नया स्मार्टफोन मार्केट में आया है- Itel A27. आइए जानें इसके फीचर्स के बारे में-
Affordable Smartphone : रिलायंस जियो (Reliance Jio) के सबसे सस्ते स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की टक्कर में एक नया स्मार्टफोन मार्केट में आया है. Itel A27 स्मार्टफोन Android Go Edition के साथ भारत में लॉन्च हुआ है. Itel A27 कंपनी का लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. आइए जानें इसके फीचर्स के बारे में-
Itel A27 features and specs
Itel A27 स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट में आया है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Itel A27 में 5.45 इंच की FW+ IPS स्क्रीन दी गई है. इसमें डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में क्वाड कोर प्रॉसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें, तो इसके रियर में 5MP AI रियर कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 2MP का कैमरा दिया गया है.
Also Read: 6000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन लायी यह कंपनी, जानिए कीमत और खूबियां
Itel A27 price and availability
Itel A27 की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को क्रिस्टल ब्लू (Crystal Blue), डीप ग्रे (Deep Grey) और सिल्वर पर्पल (Silver Purple) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को देशभर के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
Itel A27 specifications
-
Display : 5.45 inch
-
Processor : 1.4GHz
-
OS : Android 11 (Go edition)
-
Front Camera : 2MP
-
Rear Camera : 5MP
-
RAM : 2GB
-
Storage : 32GB
-
Battery : 4000mAh
Also Read: 10,000 रुपये की रेंज में आया 48MP ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफाेन