LPG बुकिंग पर 900 रुपये बचाएं; IOC ने बताया तरीका, आप भी जानें
Sasta LPG Booking Offer: रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. हाल ही में 14.2 kg वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 25.50 रुपये बढ़ायी गई थी. इससे दिल्ली में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत Rs 834.5 हो चुकी है. महंगाई में डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ऑफर के तहत सिलिंडर बुकिंग पर Rs 900 तक कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
Sasta LPG Booking Offer: घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं. हाल ही में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 25.50 रुपये बढ़ायी गई थी. इससे दिल्ली में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 834.5 रुपये हो चुकी है. इस महंगाई में डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आयी है. इसके तहत सिलिंडर बुकिंग पर आप 900 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
Get up to ₹900 cashback while booking your #Indane LPG refill on @Paytm. Book now: https://t.co/4xn4H7wD7R. Terms & Conditions Apply. #LPGBooking pic.twitter.com/gFOsDcnWym
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) July 20, 2021
IOCL ने शेयर की LPG बुकिंग पर Rs 900 कैशबैक की जानकारी
पेटीएम के इस ऑफर की जानकारी IOCL (Indial Oil Corporation Ltd.) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है. IOC ने अपने ग्राहकों को सिलिंडर बुकिंग पर मिलनेवाले इस ऑफर के बारे में बताया है कि पेटीएम पर Indane LPG रिफिल बुकिंग करें और 900 रुपये तक का कैशबैक हासिल करें. सिलिंडर की बुकिंग के लिए IOC ने एक लिंक शेयर किया है.
LPG बुकिंग पर ऐसे पाएं कैशबैक
-
Paytm LPG Booking कैशबैक ऑफर के लिए अपने फोन में Paytm App डाउनलोड करें
-
अब अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर बुकिंग करना है
-
अब Paytm ऐप में Show more पर क्लिक करें, फिर Recharge and Pay Bills पर क्लिक करना है
-
अब आपको book a cylinder का ऑप्शन दिखेगा
-
यहां भारत गैस (Bharat Gas), इंडेन गैस (Indane Gas) और एचपी गैस (HP Gas) में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें
-
अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करना है
-
अब Proceed बटन पर क्लिक करें और फिर पेमेंट करें
-
बुक हुआ सिलिंडर आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा.
Also Read: PVC Aadhaar Card: घर बैठे बनवाएं ATM कार्ड जितना मजबूत आधार कार्ड, बड़ा आसान है प्रॉसेस
कैशबैक का फायदा किसे मिलेगा?
अगर आप भी Paytm यूजर हैं, तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि इसका फायदा उन्हीं को मिलेगा, जो ग्राहक पहली बार Paytm ऐप के जरिये LPG सिलिंडर की बुकिंग करेंगे. खास बात यह है कि यूजर्स 3 LPG सिलिंडर बुक करने पर 900 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को अश्योर्ड पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट्स भी मिलेंगे, जिसे वॉलेट बैलेंस से रूप में रिडीम किया जा सकेगा.
Also Read: How To Apply Passport Online: 10 दिन में घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस