LPG New Rules : घरेलू गैस सिलिंडर की डिलीवरी पाने के लिए आपको बताना होगा OTP

LPG Cylinder New Delivery System, Delivery Authentication Code : LPG सिलिंडर की होम डिलीवरी (LPG Cylinder Home Delivery) की प्रक्रिया अब बदलने वाली है. अगले महीने, यानी 1 नवंबर से घरेलू गैस सिलिंडर (LPG Cylinder) की चोरी रोकने और सही उपभोक्ता की पहचान के लिए तेल कंपनियां LPG सिलिंडर की डिलीवरी का नया सिस्टम (Delivery System) डीएसी (DAC) यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड लागू करने वाली हैं. यह नयी व्यवस्था पूरी तरह से हाईटेक होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 2:57 PM

LPG Cylinder New Delivery System, Delivery Authentication Code : LPG सिलिंडर की होम डिलीवरी (LPG Cylinder Home Delivery) की प्रक्रिया अब बदलने वाली है. अगले महीने, यानी 1 नवंबर से घरेलू गैस सिलिंडर (LPG Cylinder) की चोरी रोकने और सही उपभोक्ता की पहचान के लिए तेल कंपनियां LPG सिलिंडर की डिलीवरी का नया सिस्टम (Delivery System) डीएसी (DAC) यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड लागू करने वाली हैं. यह नयी व्यवस्था पूरी तरह से हाईटेक होगी. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. क्या है यह नया सिस्टम और इसके जरिये कैसे होगी गैस की होम डिलीवरी, आइए जानें-

डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड की जरूरत

LPG सिलिंडर की आपके घर तक होम डिलीवरी के नये सिस्टम को DAC यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (Delivery Authentication Code DAC) का नाम दिया गया है. अब सिर्फ बुकिंग करा लेने से ही सिलिंडर की डिलीवरी नहीं होगी, बल्कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड (One Time Password OTP) भेजा जाएगा. यह कोड आपको डिलीवरी बॉय को बताना है, तब जाकर गैस की डिलीवरी पूरी होगी.

मोबाइल नंबर होगा अपडेट

Delivery Authentication Code, DAC के तहत यह व्यवस्था भी है कि अगर कोई कस्टमर ऐसा है, जिसने डिस्ट्रीब्यूटर को मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है, तो डिलीवरी बॉय के पास के ऐप होगा जिसके जरिये आप रियल टाइम अपना नंबर अपडेट करवा पाएंगे और उसके बाद कोड जेनरेट कर सकेंगे. कुल मिलाकर घरेलू गैस सिलिंडर की यह नयी व्यवस्था स्मार्टफोन, ओटीपी और मोबाइल ऐप पर टिकी है, यानी पूरी तरह हाइटेक.

LPG सिलिंडर की कालाबाजारी रुकेगी

DAC की व्यवस्था लागू होने से गैस सिलिंडर की कालाबाजारी रुकेगी. ऐसे में घरेलू के उन उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, जिनका एड्रेस और मोबाइल नंबर गलत हैं. इस वजह से उन लोगों की सिलिंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है. ऐसे में उनके लिए बेहतर यही होगा कि जल्द से जल्द अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें.

100 स्मार्ट सिटी में पहले लागू होगा सिस्टम

तेल कंपनियां इस सिस्टम को पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू करने वाली हैं. इसके बाद धीरे-धीरे दूसरी जगहों पर भी लागू किया जाएगा. मालूम हो कि जयपुर में इसका पायलट प्रोजेक्ट पहले से चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेल कंपनियों को इस प्रोजेक्ट का 95 फीसदी से ज्यादा सक्सेस रेट मिला है. बताते चलें कि यह एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी का यह नया सिस्टम कमर्शियल सिलिंडर पर लागू नहीं होगा, सिर्फ डोमेस्टिक गैस के लिए नये नियम लागू होंगे.

Next Article

Exit mobile version