16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG सिलेंडर ऐसे बुक करने पर आपको मिलेगा 900 रुपये सस्ता

LPG Price July 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तो लोगों की नाक में पहले से दम कर रखा है, अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. 1 जुलाई से इंडेन, एचपी, भारत गैस के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 834 रुपये है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinders) की कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

LPG Price July 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तो लोगों की नाक में पहले से दम कर रखा है, अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. 1 जुलाई से इंडेन, एचपी, भारत गैस के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 834 रुपये है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinders) की कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Paytm से गैस बुकिंग पर पाएं Rs 900 कैशबैक

डिजिटल पेमेंट्स प्लैटफॉर्म पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) की बुकिंग पर कैशबैक ऑफर कर रहा है. जो ग्राहक पहली बार Paytm ऐप के माध्‍यम से एलपीजी सिलेंडर बुक करेंगे, उन्हें 3 LPG cylinder बुक करने पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही, ग्राहक को हर सिलेंडर की बुकिंग पर पेटीएम फर्स्‍ट पॉइंट्स मिलेंगे, जिसे ग्राहक अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रीडीम करा सकेंगे. यह ऑफर 3 प्रमुख एलपीजी कंपनी- इंडेन, एचपी और भारत गैस की बुकिंग पर लागू है.

Paytm पर ऐसे बुक करें सिलेंडर, पाएं कैशबैक

  • सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप को डाउनलोड करें
  • लॉगइन करने के बाद होम पेज पर Show more ऑप्शन पर टैप करें
  • इसके बाद Recharge and Pay Bills को सिलेक्ट करें
  • अब Book a Cylinder आइकॉन पर टैप करें
  • यहां तीन ऑप्शंस मिलेंगे इंडेन गैस, भारत गैस और HP गैस; इनमें अपना गैस प्रोवाइडर चुनें
  • गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें
  • इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर पेमेंट करें
  • अब गैस कंपनी के पास दर्ज आपके दिये गए पते पर गैस सिलेंडर डिलीवर हो जाएगा.

Also Read: ATM कार्ड जितना मजबूत PVC Aadhaar Card घर बैठे मंगवाएं, सिर्फ एक मोबाइल नंबर से घर भर के लिए बनवाएं आधार कार्ड
गैस सिलिंडर डिलीवरी ट्रैक करने, बाद में पेमेंट का भी ऑप्शन

पेटीएम अपने ऐप पर यूजर्स को सिलेंडर बुकिंग के समय पोस्‍टपेड में एनरोल कर बाद में पेमेंट का ऑप्शन भी देता है. पेटीएम ऐप पर यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए भी ऑटोमैटिकली रिमाइंडर भी मिलेंगे.

किस महीने कितनी रही गैस की कीमत?

अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 834 रुपये है. मई और जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में काेई बदलाव नहीं किया गया था. अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी. दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिये गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिये गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया. जुलाई माह में दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 834 रुपये है.

Also Read: Paytm से Rent Payment करने पर मिलेंगे 10 हजार रुपये, आपको करना है बस यह काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें