Loading election data...

LPG Gas Cylinder: रसोई गैस सिलिंडर सिर्फ 9 रुपये में खरीदने का मौका, ऐसे कराएं बुकिंग

LPG Gas Cylinder Price: Paytm App ग्राहकों को एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) की खरीद पर लगभग 800 रुपये का कैशबैक दे रही है. यानी 809 रुपये में मिलने वाला सिलिंडर आपको महज 9 रुपये में मिल सकता है, यहां जानिए क्या है ऑफर और कैसे उठाएं इसका फायदा-

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 7:18 AM

LPG Gas Cylinder Price, Paytm Cashback Offer on LPG Cylinder Booking Know How To Get: Paytm App ग्राहकों को एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) की खरीद पर लगभग 800 रुपये का कैशबैक दे रही है. यानी 809 रुपये में मिलने वाला सिलिंडर आपको महज 9 रुपये में मिल सकता है, यहां जानिए क्या है ऑफर और कैसे उठाएं इसका फायदा-

एक अप्रैल से वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत हुई है. नये वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के LPG गैस सिलिंडर का दाम घटकर 809 रुपये हो गया है. अगर आप सस्ते में घरेलू गैस सिलिंडर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है.

Paytm LPG Cashback Offer क्या है?

सस्ते में घरेलू गैस सिलिंडर खरीदने के लिए पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 809 रुपये वाला गैस सिलिंडर केवल 9 रुपये में मिल सकता है. Paytm ने कैशबैक (Cashback) ऑफर की शुरुआत की है. इस कैशबैक ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक गैस सिलिंडर बुक करता है, तो उसे 800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. बता दें कि Paytm का यह ऑफर 30 अप्रैल 2021 तक के लिए है. इसका मतलब यह कि इस महीने में आपके पास सस्ता एलपीजी खरीदने का मौका है.

Also Read: WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किये भेजें किसी को भी मैसेज, जान लें आसान तरीका
LPG Cashback Offer का कैसे उठाएं फायदा?

पेटीएम के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Paytm App डाउनलोड करना होगा. इसके बाद गैस एजेंसी से सिलिंडर बुक कराने के लिए Paytm ऐप में Show more पर जाकर क्लिक करना होगा. फिर Recharge and Pay Bills पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Book a Cylinder का ऑप्शन दिखेगा. यहां अपने गैस प्रोवाइडर को सिलेक्ट करना होगा. बुकिंग करने से पहले आप FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालना होगा. बुकिंग के 24 घंटे के भीतर कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड का 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा.

LPG सिलिंडर की कीमत

LPG सिलिंडर की कीमत की अगर बात करें, वह हर राज्य में अलग-अलग होती है. दिल्ली में 809.00 रुपये, कोलकाता में 835.50 रुपये, मुंबई में 809.00 रुपये, चेन्नई में 825.00 रुपये, रांची में 866.50 रुपये, पटना में 907.50 रुपये, गुरुग्राम में 818.00 रुपये, नोएडा में 807.00 रुपये, लखनऊ में 847.00 रुपये, बेंगलुरु में 812.00 रुपये, भुवनेश्वर में 835.50 रुपये, जयपुर में 813.00 रुपये, चंडीगढ़ में 818.50 रुपये, तिरुवनंतपुरम में 818.50 रुपये, हैदराबाद में 861.50 रुपये है.

Also Read: How To Boost Smartphone Speed : स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए तुरंत बदल दें यह Setting

Next Article

Exit mobile version