Loading election data...

LPG Offer: रसोई गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग और फ्री होम डिलीवरी के साथ यहां मिल रहा कैशबैक

पेटीएम रसोई गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग पर अपने यूजर्स को कई तरह के ऑफर्स दे रहा है. ध्यान रहे कि इन ऑफर का फायदा उठाने के लिए इससे जुड़े सभी नियम और शर्तों को जान लेना जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 3:14 PM

LPG Offer: केंद्र की मोदी सरकार ने लगभग 9 करोड़ लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने को एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया है. यह सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिलेगी. बता दें कि यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर दी जाएगी.

एलपीजी सिलेंडर पर ऑफर

रसोई गैस पर सब्सिडी के बाद अब बात करें इसकी बुकिंग और होम डिलीवरी के बारे में, तो ऑनलाइन पेमेंट्स प्लैटफॉर्म पर यह सुविधा आसानी से और मुफ्त में मिल जाती है. पेटीएम रसोई गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग पर अपने यूजर्स को कई तरह के ऑफर्स दे रहा है. ध्यान रहे कि इन ऑफर का फायदा उठाने के लिए इससे जुड़े सभी नियम और शर्तों को जान लेना जरूरी है.

Paytm LPG Offer

Paytm ने अपने प्‍लैटफॉर्म से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने वाले नये यूजर्स के लिए शानदार डील पेश की है. देशभर में लाखों यूजर्स अपने एलपीजी सिलिंडर्स बुक कराने के लिए पेटीएम का इस्‍तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि पेटीएम अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर रोल-आउट करता रहता है.

Also Read: Paytm Loan: चल निकला पेटीएम का ऋण कारोबार, हुई छप्परफाड़ कमाई, जानें लेटेस्ट अपडेट
गैस बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक

पेटीएम एलपीजी अॉफर के तहत आप रसोई गैस की बुकिंग पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. इस ऑफर में यूजर्स सही प्रोमोकोड लगाकर गैस बुकिंग पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यह कैशबैक ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की सिलिंडर बुकिंग पर लागू है.

Pay Later की भी सुविधा

पेटीएम यूजर्स ‘बुक नाऊ पे लेटर’ यानी अभी बुकिंग कराकर पैसे बाद में देने की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं. इस सुविधा का अगर आप फायदा लेते हैं, तो आपको गैस सिलिंडर की बुकिंग के लिए अगले महीने पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है. यह ऑफर 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की सिलिंडर बुकिंग पर लागू है. अगर आप सिलिंडर की बुकिंग करते हैं, तो आप इसके पैसे अगले महीने तक चुका सकते हैं.

Paytm पर LPG सिलिंडर कैसे बुक करें?

पेटीएम से एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए यूजर को सबसे पहले ऐप खोलकर Book Gas Cylinder टैब पर जाना है. इसके बाद गैस प्रोवाइडर को सेलेक्‍ट करना है. मोबाइल नंबर / एलपीजी आईडी / कंज्‍यूमर नंबर एंटर करना है. अब पेमेंट के लिए अपने पसंदीदा तरीके से भुगतान करना है, जैसे- पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड्स और नेट बैंकिंग. आपकी नजदीकी गैस एजेंसी सिलिंडर को आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर डिलीवर कर देगी.

Next Article

Exit mobile version