LPG Cylinder Booking: इस ऐप से गैस सिलिंडर बुकिंग पर मिल रहा बड़ा CashBack, ऐसे उठाएं फायदा

LPG Cylinder Booking Cashback Offer: हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं, जिससे आप गैस सिलिंडर पर 50 रुपये का निश्चित कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना गैस सिलिंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा संचालित पॉकेट्स वॉलेट (Pockets) के जरिये बुक करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2021 11:12 AM

LPG Cylinder Booking Cashback Offer: रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें दिनोदिन बढ़ रही हैं. देशभर में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 700 से 750 रुपये के बीच है. हर घर की जरूरी चीजों में से एक रसोई गैस की बुकिंग पर अगर आपको कहीं से केशबैक मिल जाए, तो कितना अच्छा हो! हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं, जिससे आप गैस सिलिंडर पर 50 रुपये का निश्चित कैशबैक पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना गैस सिलिंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा संचालित पॉकेट्स वॉलेट (Pockets) के जरिये बुक करना होगा. ऐप से गैस सिलिंडर बुकिंग पर Cash Back मिलने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

कैसे मिलेगा कैशबैक

आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट्स वॉलेट के मुताबिक, यह कैशबैक उन्हीं कस्टमर को मिलेगा जो जनवरी महीने में पॉकेट्स ऐप के जरिये पहली बार गैस बुकिंग या बिल पेमेंट करेंगे. कैशबैक पाने के लिए PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालना है. इसमें 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक मिलता है. यह ऑफर 25 जनवरी 2021 तक मान्य है.

Pockets ऐप पर गैस सिलिंडर बुक कर ऐसे पाएं कैशबैक-

  • अपने Pockets वॉलेट ऐप को ओपन करें

  • अब इसमें Pay Bills पर क्लिक करें

  • इसके बाद Choose Billers में More के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • अब आपके सामने LPG का ऑप्शन नजर आएगा, यहां आप अपना सर्विस प्रोवाइडर चुनें

  • इसके बाद कंज्यूमर नंबर, डिस्ट्रीब्यूटर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें

  • PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालने के बाद आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम बता देगा

  • इसके बाद बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करें

  • ट्रांजैक्शन के 10 दिन के अंदर 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.

Also Read: Aadhaar Card में मोबाइल से अपडेट करें नाम और पता, ये रहा Easy Step By Step Process
Also Read: Instant Loan: 2 मिनट में पाएं 2 लाख का लोन, Paytm पर ऐसे करें अप्लाई

Next Article

Exit mobile version