21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Price: 809 का गैस सिलिंडर 9 रुपये में घर मंगवाएं, पढ़ें ऑफर डीटेल्स

Paytm LPG Gas Cylinder Booking: घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए फायदे काम की खबर है. आप 14.2 किलोग्राम का LPG गैस सिलिंडर की खरीद पर 800 रुपये तक बचा सकते हैं. दिल्ली में LPG सिलिंडर का दाम आज की तारीख में 809 रुपये है. इस तरह आप 809 का गैस सिलिंडर 9 रुपये में घर मंगवा सकते हैं.

Paytm LPG Gas Cylinder Booking: घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए फायदे काम की खबर है. आप 14.2 किलोग्राम का LPG गैस सिलिंडर की खरीद पर 800 रुपये तक बचा सकते हैं. दिल्ली में LPG सिलिंडर का दाम आज की तारीख में 809 रुपये है. इस तरह आप 809 का गैस सिलिंडर 9 रुपये में घर मंगवा सकते हैं.

डिजिटल वॉलेट और पेमेंट्स कंपनी Paytm अपने यूजर्स के लिए यह खास ऑफर लेकर आयी है. इस ऑफर के तहत 809 रुपये का LPG सिलिंडर की Paytm से बुकिंग करने पर आपको 800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. सरकार की तरफ से एलपीजी पर सब्सिडी (lpg subsidy) भी धीरे-धीरे खत्म की जा रही है, ऐसे में रसोई गैस उपभोक्‍ताओं के लिए पेटीएम एलपीजी कैशबैक (paytm lpg cashback) किसी राहत से कम नहीं है.

Paytm LPG Booking Cashback Offer

पेटीएम हर महीने इस तरह का ऑफर पेश करती है. इस ऑफर के तहत जो ग्राहक पहली बार पेटीएम के जरिये गैस सिलिंडर की बुकिंग करते हैं, उन्‍हें इसका लाभ मिलेगा. रसोई गैस उपभोक्‍ताओं को पेटीएम के जरिये गैस सिलिंडर बुक करने पर 800 रुपये का एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा. इसमें यूजर को 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का लाभ मिल सकता है.

Also Read: How To Check Purity of Gold: दो मिनट में जांचें कितना खरा है सोना, ये रहा आसान तरीका
Paytm के जरिये LPG सिलिंडर बुक कर ऐसे पाएं Cashback

  • Paytm ऐप अगर आपके फोन में नहीं है, तो Play Store या App Store से इसको डाउनलोड कर लें

  • इसके बाद आपको Paytm पर जाना है, यहां आपको Show More पर क्लिक करना है

  • अब आपको Recharge & Bill Payments पर जाना होगा

  • अब आप Book A Gas Cylinder पर क्लिक करें

  • अब अपना गैस प्रोवाइडर चुनें, इसमें BharatGas, HP Gas, Indane शामिल हैं

  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी आईडी या कंज्यूमर नंबर और डीलर कोड जैसे जरूरी डीटेल डालनी है

  • इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन नजर आयेगा, यहां पेमेंट कर दें.

Paytm LPG Cashback की जरूरी शर्त

यह ऑफर केवल पहली बार पेटीएम के जरिये रसोई गैस सिलिंडर बुक करने वाले उपभोक्‍ताओं को ही मिलेगा. गैस बुकिंग के 24 घंटे के अंदर ही आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा. इसका इस्तेमाल आपको 7 दिन के अंदर करना होगा. आपको बता दें कि पेटीएम अपने यूजर्स के लिए यह ऑफर पहली बार नहीं लाया है. पेटीएम समय-समय पर यह ऑफर पेश करता रहता है.

LPG सिलिंडर की कीमत

बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर (non subsidy LPG cylinder price) की कीमत में 1 जून को कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस साल जनवरी में LPG सिलिंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलिंडर किया गया. 15 फरवरी को कीमत बढ़ाकर 769 रुपये कर दी गई. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर का दाम 794 रुपये हो गया. मार्च में LPG सिलिंडर की प्राइस 819 रुपये पर पहुंच गई. अप्रैल में एलपीजी सिलिंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी. मई महीने में रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

एलपीजी सिलिंडर की कीमत ऐसे चेक करें

आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में एक जून 2021 से देशभर में सिलिंडर की कीमत घटने या बढ़ने के कयास लगाये जा रहे थे. अगर आप रसोई गैस सिलिंडर की कीमत जानना चाहते हैं, तो पेट्रोलियम कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर कंपनियां हर महीने नये रेट्स जारी करती हैं. इस लिंक – https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर क्लिक करके आप अपने शहर में गैस सिलिंडर की कीमत चेक कर सकते हैं.

Also Read: How To: स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? काम आएंगे ये खास Tips

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें