भारत में बनी Maruti Suzuki Fronx की बिक्री अब जापान मे होगी. कंपनी ने इस कार का निर्यात जापान में शुरू कर दिया है मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन फ्रोंक्स का जापान को निर्यात शुरू कर दिया है.
1600 से अधिक Fronx एक्सपोर्ट किए गए
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से 1,600 से अधिक वाहनों की पहली खेप जापान के लिए रवाना हुई. फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की पहली एसयूवी होगी जिसे जापान में पेश किया जाएगा. कंपनी इस मॉडल को विशेष रूप से अपने गुजरात संयंत्र से तैयार करती है.
Toyota की ये ऑफ-रोड SUV खत्म कर देगी Thar, Jimny और Gurkha का क्रेज
2016 में बलेनो का जापान में निर्यात किया गया था
फ्रोंक्स मारुति सुजुकी का दूसरा मॉडल है जिसे जापान में निर्यात किया जा रहा है. इससे पहले 2016 में बलेनो का जापान में निर्यात किया गया था. इसे लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘‘ जापान दुनिया के सबसे अधिक गुणवत्ता-सचेत और उन्नत मोटर वाहन बाजारों में से एक है. जापान को हमारा निर्यात मारुति सुजुकी की विश्वस्तरीय वाहनों के निर्माण की क्षमता का प्रमाण है, जो अत्याधुनिक तकनीक, असाधारण प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सुरक्षा तथा गुणवत्ता मानकों की मिसाल है.’’
Insurance For Used Cars: पुरानी कार खरीदने के बाद कैसे कराएं इंश्योरेंस?
Maruti Suzuki Fronx की कीमत
ऑटो एक्सपो 2023 में वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के बाद फ्रोंक्स को भारत में 24 अप्रैल 2023 को पेश किया गया था. भारत में मारुति फ्रॉन्क्स बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 7.51 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 13.04 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने 2023 में लॉन्च होने के बाद से भारत में 1.5 लाख यूनिट की बिक्री को पार करके एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. बलेनो-आधारित हैचबैक ने बिक्री के सिर्फ 14 महीनों में यह नया मील का पत्थर हासिल किया है.
Used Car हो जाएगी बेकार..! अगर आपने इसे खरीदने के बाद नहीं किया ये 5 काम