Mahindra XUV700 की बुकिंग एक लाख पार, SUV की वेटिंग पीरियड 10-12 महीने

Mahindra XUV700 price, booking, waiting period: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने नये स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्सयूवी700 के लिए एक लाख बुकिंग हासिल की हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 9:20 PM

Mahindra XUV700 Booking : महिंद्रा एंड महिंद्रा की नयी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्सयूवी700 को कम समय में कस्टमर्स का शानदार रेस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि इस एसयूवी की बुकिंग एक लाख पार कर चुकी है. ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सप्लाई चेन की मुश्किलों के बावजूद जनवरी तक एक्सयूवी700 की पहली 14,000 यूनिट की बिक्री कर दी है.

डिलीवरी के लिए पूरा प्रयास

वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने नये स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्सयूवी700 के लिए एक लाख बुकिंग हासिल की हैं. कंपनी ने वैश्विक आपूर्ति शृंखला की बाधाओं के बावजूद जनवरी तक वाहन की पहली 14,000 इकाइयों की बिक्री है. महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति शृंखला की दिक्कत उत्पादन को सुव्यवस्थित और तेज करने में एक चुनौती बनी हुई है. कंपनी ग्राहकों को समय पर डिलीवरी के लिए पूरा प्रयास कर रही है.

अक्टूबर में शुरू हुई थी बुकिंग

कंपनी के अनुसार, बड़ी संख्या में बुकिंग और वाहन की निरंतर मजबूत मांग को देखते हुए इस वाहन के ज्यादातर संस्करणों के लिए इंतजार की अवधि छह से 10 महीने की बनी हुई है. हालांकि, एएक्स7 के लिए यह 12 महीने से ऊपर की चल रही है. घरेलू वाहन विनिर्माता ने एक्सयूवी700 को पिछले वर्ष अगस्त में पेश किया था और इसकी बुकिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी. इसकी आपूर्ति 30 अक्टूबर से शुरू की थी. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Mahindra XUV700 सेफ्टी में भी हिट, Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

Next Article

Exit mobile version