Loading election data...

Mahindra Bolero का सबसे सस्ता B2 वेरिएंट लॉन्च, खास फीचर्स वाली SUV की कीमत बस इतनी

Mahindra and Mahindra ने BS6 Mahindra Bolero का सस्ता बेस वेरिएंट B2 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 7.64 लाख रुपये रखी गई है. Mahindra Bolero B2 BS6 में एयरबैग्स, पॉवर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, एबीएस, पार्किंग सेंसर जैसे बेसिक फीचर्स को शामिल किया जा सकता है. इसमें 6-कम्प्लायंट, एमएचडब्ल्यूके 75, 1.5-लीटर, डीजल इंजन दिया गया है. इससे पहले कंपनी B4, B6 और B6 (O) लॉन्च कर चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2020 1:12 PM
an image

Mahindra Bolero Cheapest Variant: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा Mahindra and Mahindra ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी BS6 Mahindra Bolero का सस्ता वेरिएंट B2 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 7.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया है. बता दें कि मार्च 2020 में BS6 Mahindra Bolero को तीन वेरिएंट्स – B4, B6 और B6 (O) में पेश किया था और अब इसमें B2 वेरिएंट भी जुड़ गया है.

Mahindra Bolero B2 की खूबियां

BS6 Mahindra Bolero B2 के फीचर्स का खुलासा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि Mahindra Bolero B2 BS6 में एयरबैग्स, पॉवर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, एबीएस, पार्किंग सेंसर जैसे बेसिक फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.

नयी महिंद्रा बोलेरो की कीमत

Mahindra Bolero B2 BS6 की कीमत 7.64 लाख, Bolero B4 BS6 की कीमत 8.01 लाख, Bolero B6 BS6 की कीमत 8.66 लाख और Mahindra Bolero B6(O) BS6 की कीमत 9.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Also Read: BS6 Scorpio SUV: महिंद्रा स्कॉर्पियो नये अवतार में आयी, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

नयी बोलेरो के टॉप मॉडल की खूबियां

BS6 Mahindra Bolero के टॉप वेरिएंट की बात करें, तो इसमें स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड ORVMs, ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और रियर वॉश और वाइपर जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

इंजन और पावर

अगर इंजन और पावर की बात करें तो नयी महिंद्रा बोलेरो बी 2 में बीएस 6-कम्प्लायंट, एमएचडब्ल्यूके 75, 1.5-लीटर, डीजल इंजन दिया गया है जो 76hp की मैक्सिमम पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Exit mobile version