12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra Alturas की खरीद पर 3 लाख तक की छूट, इन SUV पर भी मिल रहे बड़े OFFER

mahindra suv, scorpio, xuv500, alturas, mahindra cars, mahindra and mahindra, tech mahindra, lockdown: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद लगभग दो महीने उत्पादन में रुकावट आने के बाद भारतीय ऑटो कंपनियां अब मैन्युफैक्चरिंग दोबारा शुरू कर रही हैं. नयी लॉकडाउन गाइडलाइंस में रियायतों के बाद कार कंपनियां लोगों को नयी कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं. महिंद्रा के डीलरशिप्स मई में अपनी ज्यादातर गाड़ियों पर बड़ी छूट दे रहे हैं, जिनमें कैश बेनिफिट्स और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं. आइए जानें महिंद्रा की किस गाड़ी पर क्या है ऑफर-

Huge Discount available on Mahindra Cars: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद लगभग दो महीने उत्पादन में रुकावट आने के बाद भारतीय ऑटो कंपनियां अब मैन्युफैक्चरिंग दोबारा शुरू कर रही हैं. नयी लॉकडाउन गाइडलाइंस में रियायतों के बाद कार कंपनियां लोगों को नयी कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं. महिंद्रा के डीलरशिप्स मई में अपनी ज्यादातर गाड़ियों पर बड़ी छूट दे रहे हैं, जिनमें कैश बेनिफिट्स और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं. आइए जानें महिंद्रा की किस गाड़ी पर क्या है ऑफर-

Alturas पर 3 लाख रुपये तक की छूट

महिंद्रा डीलरशिप्स सबसे बड़ा डिस्काउंट इस महीने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas पर दे रहे हैं. कैश डिस्काउंट के रूप में कुछ डीलरशिप 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं. Alturas पर 50 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है. इससे इस कार की खरीद पर 3 लाख रुपये तक का कुल फायदा हो जाता है. इसके अलावा, Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Venue की प्रतिद्वंद्वी Mahindra XUV300 को 70,000 रुपये के कैशबैक और 45,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है.

Also Read: Maruti और Mahindra का ऑफर : अभी ले जाओ कार और आराम से भरो EMI

XUV500 पर 85,000 तक की छूट

Mahindra XUV500 की खरीद पर महिंद्रा डीलरशिप्स 85,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रहे हैं. इसमें 55,000 रुपये के कैश बेनिफिट के साथ मौजूदा कार के लिए अतिरिक्त 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. Scorpio की खरीद पर 65,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वहीं, KUV100 के खरीदार को 65,000 रुपये के कैश बेनिफिट के साथ 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.

Also Read: BS6 Scorpio SUV: महिंद्रा स्कॉर्पियो नये अवतार में आयी, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

बता दें कि महिंद्रा डीलरशिप के ऑफर्स इस महीने के अंत तक उपलब्ध रह सकते हैं. महिंद्रा ने हाल ही में अपना ऑनलाइन कार खरीदने और सर्विस प्लेटफॉर्म पेश किया है, जिससे ग्राहक को अपने घर बैठकर कार खरीदने और सर्विस कराने का विस्तृत अनुभव मिलता है. महिंद्रा द्वारा पहले किये गए ऐलानों के मुताबिक, यह डिस्काउंट उसके खुद के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी ऑफर किये जाएंगे.

Also Read: BS6 Effect: सेकेंड हैंड की कीमत पर ब्रांड न्यू गाड़ी, है सौदा खरा खरा…

यहां यह जानना जरूरी है कि इस लेख में बतायी गई डिस्काउंट की रकम अलग-अलग शहरों और डीलरशिप्स पर अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में हमारा सुझाव है कि अपनी पसंदीदा कार चुनने के बाद अपने शहर में मॉजूदा ऑफर्स और उपलब्ध छूट के बारे में सही और सटीक जानकारी पाने के लिए अपने निकटतम शोरूम से संपर्क करें.

Also Read: Honda, Renault की गाड़ियों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट
Also Read: Corona Effect: कार सर्विसिंग के साथ अब सैनिटाइजेशन की भी सुविधा दे रहीं ऑटो कंपनियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें