18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bolero से Scorpio तक, Mahindra की गाड़ियां हो गईं महंगी, यहां देखें नयी Price List

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भारतीय बाजार में 11 गाड़ियों की बिक्री करती है. इनमें (Mahindra Bolero), बोलेरो नियो (Bolero Neo), एक्सयूवी500 (XUV 500), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), एक्सयूवी700 (XUV 700), महिंद्रा थार (Mahindra Thar), मराजो (Mahindra Marazzo), अल्तूरस जी4 (Alturas G4) शामिल हैं.

Mahindra Cars New Price List 2022: महिंद्रा ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं. अगर आप इस फेस्टिव सीजन महिंद्रा की नयी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है. हम आपको महिंद्रा की सभी गाड़ियों की नयी कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भारतीय बाजार में 11 गाड़ियों की बिक्री करती है. इनमें (Mahindra Bolero), बोलेरो नियो (Bolero Neo), एक्सयूवी500 (XUV 500), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), केयूवी100 एनएक्सटी (KUV100 NXT), महिंद्रा एक्सयूवी700 (XUV 700), महिंद्रा थार (Mahindra Thar), महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo), अल्तूरस जी4 (Alturas G4) शामिल हैं.

Also Read: Mahindra Thar SUV की कीमतों में नवरात्रि से पहले हुआ बदलाव, 53000 तक हुई महंगी, ये मॉडल्स हुए सस्ते
Mahindra All Cars Price

  • 1. महिंद्रा केयूवी100 – Mahindra KUV100 – 6,05,780 रुपये से लेकर 7,71,984 रुपये तक

  • 2. महिंद्रा एक्सयूवी300 – Mahindra XUV300 – 841 498 रुपये से लेकर 12,38,199 रुपये तक

  • 3. महिंद्रा बोलेरो – Mahindra Bolero – 9,45,401 रुपये से लेकर 10,43,400 लाख रुपये तक

  • 4. महिंद्रा बोलेरो नियो – Mahindra Bolero Neo – 9,47,799 रुपये से लेकर 11,99,000 रुपये तक

  • 5. महिंद्रा थार – Mahindra Thar – 13,59,101 रुपये से लेकर 14,28,100 रुपये तक

  • 6. महिंद्रा स्कॉर्पियो – Mahindra Scorpio – 11,99,000 रुपये से लेकर 15,49,000 रुपये तक

  • 7. महिंद्रा स्कॉर्पियो – Mahindra Scorpio N – 11,99,000 रुपये से लेकर 21,65,000 रुपये तक

  • 8. महिंद्रा मराजो – Mahindra Marazzo – 13,40,501 रुपये से लेकर 15,61,300 रुपये तक

  • 9. महिंद्रा एक्सयूवी700 – Mahindra XUV700 – 13,44,900 रुपये से लेकर 24,94,900 रुपये तक

  • 10. महिंद्रा एक्सयूवी500 – Mahindra XUV500 – वेबसाइट पर डीटेल्स नहीं

  • 11. महिंद्रा अल्टूरस जी4 – Mahindra Alturas G4 – 30,67,555 रुपये से लेकर 31,87,912 रुपये तक

महिंद्रा की गाड़ियों की ऊपर बतायी गई कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं. राज्य, शहर के आधार पर मॉडल्स और वेरिएंट्स की कीमतों में अंतर संभव है. ज्यादा डीटेल्स के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें