PHOTO : महिंद्रा की ये सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 456km की देती है रेंज, लंबी दूरी के लिए बेस्ट
बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी एक्सयूवी400 ईवी के अलावा टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा, एमजी मोटर, बीएमडब्ल्यू जैसी कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से भी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारत में पेश किया जा रहा है.
नई दिल्ली : भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है. ग्राहकों की ओर से भी इस प्रकार की गाड़ियों में दिलचस्पी दिखाई जा रही है. ग्राहकों की रुचि के मुताबिक वाहन बनाने वाली कंपनियां भी एक से बढ़कर एक किफायती और एडवांस्ड फीचर्स से लैस मॉडलों को बाजार में लॉन्च कर रही है. यही वजह है कि पिछले सितंबर महीने में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन फाडा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2023 के दौरान भारत में करीब 1.23 लाख यूनिट से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जो अगस्त 2023 से कहीं अधिक है. अगर आप भी एडवांस्ड फीचर से लैस बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार एक्सयूवी400 ईवी को ट्राई किया जा सकता है.
हालांकि, बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी एक्सयूवी400 ईवी के अलावा टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा, एमजी मोटर, बीएमडब्ल्यू जैसी कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से भी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारत में पेश किया जा रहा है. लेकिन अगर महिंद्रा की एक्सयूवी400 ईवी की बात करें, तो यह दूसरी कारों से कुछ अलग हो जाती है. हालांकि, लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद तकनीकी गड़बड़ी से कंपनी ने इसकी हजारों यूनिट्स को रिकॉल भी किया था.
महिंद्रा की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 ईवी दो बैटरी पैक के साथ आती है. एक वेरिएंट में 34.5 किलोवॉट की बैटरी और दूसरे में 39.4 किलोवॉट की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है.
छोटा बैटरी पैक 375 किलोमीटर की रेंज और बड़े पैक से 456 किलोमीटर रेंज का दावा किया जा जा रहा है. इसकी बैटरी डीसी फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक जार्च होती है. वहीं, 7.2 किलोवॉट के एसी चार्जर से 6.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
Also Read: Thar Vs Jimny: क्या महिंद्रा थार के सामने फुस्स हो गयी मारुति जिम्नी? बिक्री के मद्देनजर समझिए क्या है असलियतइस एसयूवी में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसकी कीमत 15.99 लाख से 19.39 लाख रुपये के बीच है.
Also Read: शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञाननंदा को गिफ्ट में इलेक्ट्रिक ‘एक्सयूवी 400’ देंगे आनंद महिंद्रामहिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी और ईएल दो वेरिएंट में उपलब्ध है.
भारत में कौन-कौन सी कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार बनाती हैं?
भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू समेत कई देसी-विदेशी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और बिक्री करती हैं.