19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा की ई2ओ एनएक्सटी किफायती इलेक्ट्रिक कार 13 अगस्त को हो सकती है लॉन्च, जानें इसकी क्या है खासियत

महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी की हेडलाइट्स में बुल-हॉर्न एलईडी कंपोनेंट और बाहर की ओर एलॉय व्हील्स होने की उम्मीद है. अनुमान यह भी जाहिर किया जा रहा है कि महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार के पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किया गया है.

नई दिल्ली : भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की किफायती इलेक्ट्रिक कार ई2ओ एनएक्सटी का नया मॉडल 13 अगस्त को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी महिंद्रा की ई2ओ ईवी का लेटेस्ट वर्जन है. महिंद्रा ने इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ई2ओ एनएक्सटी में हैचबैक बॉडी स्टाइल होने का अनुमान है. इसके एक्सटीरियर में मामूली बदलाव होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है. इसका कारण यह है कि महिंद्रा वर्तमान मॉडल के फोर डोर को इस नए वेरिएंट में बनाए रख सकती है. इस नए वर्जन मॉडल की लंबाई 3280 मिलीमीटर, चौड़ाई 1514 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1958 मिलीमीटर है.

ई2ओ एनएक्सटी की कीमत

अगर हम महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी की कीमत की बात करें, तो एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये अनुमानित है.

महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी के स्पेसिफिकेशन

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी की हेडलाइट्स में बुल-हॉर्न एलईडी कंपोनेंट और बाहर की ओर एलॉय व्हील्स होने की उम्मीद है. अनुमान यह भी जाहिर किया जा रहा है कि महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार के पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किया गया है. इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए साइड स्कर्ट को जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही, महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी में हाई फीचर लैस इंटीरियर होने की उम्मीद है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ई2ओ एनएक्सटी में इंटीरियर पर बेज अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड इंसर्ट होंगे. इसके साथ ही, डैशबोर्ड को थोड़ा नए रूप में पेश किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ सिस्टम, यूएसबी पोर्ट और ऑक्स इन कनेक्टिविटी कैपिसिटी के साथ टैबलेट के आकार वाला एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है. सिक्योरिटी के लिहाज से ई2ओ एनएक्सटी में ईडीबी के साथ एयरबैग और एसबीएस जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.

महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी परफॉर्मेंस

महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी 72 वोल्ट की बैटरी के साथ आता है. इसके साथ ही, इसमें 3500 आरपीएम पर 40 बीएचपी की अधिकतम पावर और 2000 आरपीएम पर 91 एनएम टॉर्क जेनरेट करने वाला तीन-चरण इंडक्शन मोटर शामिल किए जा सकते हैं. इसके साथ ही, महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी में इलेक्ट्रिसिटी को डाइरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन के जरिए फ्लो किया जा सकता है. बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद करीब 140 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी फर्स्ट चार्जर से करीब 90 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है.

महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी कैपिसिटी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार किफायती होने के साथ-साथ फाइव सीटर हो सकती है. महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी में कम से कम पांच लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसमें 150-लीटर बूट स्पेस होने की उम्मीद है, जो हल्के सामान को एडजस्ट करने के लिए पर्याप्त है.

महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी का मुकाबला

अब अगर हम महिंद्रा ई2ओ एनएक्सटी के मुकाबले की बात करें, तो भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई सैंट्रो, डैटसन गो प्लस और टाटा पंच से होने की उम्मीद है.

Also Read: महिंद्रा ने विश्वकप विजेता बॉक्सर निखत जरीन को गिफ्ट में दी Thar SUV, पढ़ें रिपोर्ट

2026 तक पांच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी महिंद्रा

आपको बता दें कि वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी हाल ही में घोषणा की है कि वह अक्टूबर 2026 तक पांच बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को यूनाइटेड किंगडम में इन कॉन्सेप्ट कारों को प्रदर्शित किया था और महिंद्रा ने अपने ईवी बिजनेस के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. महिंद्रा ग्रुप के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक, राजेश जेजुरिकर ने कहा है कि हम अपने ईवी व्यवसाय के लिए दूसरे निवेशक को साथ लाने में सफल रहे हैं. सिंगापुर स्थित इक्विटी फंड टेमासेक ने हाल ही में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड में 1.49 प्रतिशत से 2.97 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए फॉक्सवैगन के कंपोनेंट्स का उपयोग कर सकती है, जिससे कंपनी को इन्हें बनाने की लागत में कमी आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें