17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra जल्द अपने 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को करेगी लॉन्च, इन मॉडल्स से उठा पर्दा

Mahindra ने आजादी दिवस के मौके पर अपने 5 नये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश किये. ये सभी प्रोटोटाइप मॉडल्स हैं. इन सभी मॉडल्स को कंपनी 2024 से लेकर 2026 के बीच लॉन्च करने की तयारी कर रही है.

Mahindra Electric Cars: महिंद्रा अपने नये इलेक्ट्रिक कार्स की रेंज पर काम कर रहा है. इन सभी कारों पर से कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दा उठया. यह मेगा लॉन्च इवेंट लंदन में आयोजित किया गया था. बता दें इस इवेंट के दौरान Mahindra ने अपने 5 नये इलेक्ट्रिक मॉडल्स पेश किये और यह सभी प्रोटोटाइप मॉडल्स हैं. यह सभी SUV कैटेगरी की कार्स होने वाली है. इनपर अभी काम किया जाने वाला है और देश में 2024 से लेकर 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है. इन सभी इलेक्ट्रिक कार्स में बड़ी बैटरी पैक के साथ आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं.

INGLO प्लैटफॉर्म पर की जाएगी तैयार

Mahindra ने इस इवेंट के दौरान बताया की इन सभी कार्स को INGLO प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाने वाला है. सबसे खास बात है कि इन कार्स को बनाने के लिए कंपनी Volkswagen MEB Component का इस्तेमाल करेगी. INGLO प्लैटफॉर्म के खासियत की बात करें तो यह सबसे हल्के स्टेकबोर्ड और क्लास-लीडिंग हाई एनर्जी-डेंसिटी वाले बैटरी बनाने की क्षमता रखता है.

Also Read: Ola Electric: स्वतंत्रता दिवस पर ओला इलेक्ट्रिक ने की नई कार की घोषणा, सिंगल चार्ज में देगी 500 किमी रेंज
Mahindra के इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर चल रहा काम

लंदन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने अपने XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल्स को दुनिया के सामने पेश किया. रिपोर्ट्स की मानें तो XUV.e8, XUV.e9, BE.05 और BE.07 को कंपनी 2024 तक लॉन्च कर देगी और वहीं इस रेंज के BE.09 को साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.

Mahindra इलेक्ट्रिक कार डिजाइन

Mahindra के आने वाले इलेक्ट्रिक कार्स के डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें आपको SUV जैसा बड़ा डिजाइन देखने को मिलने वाला है. इन सभी कार्स के कॉमन फीचर्स की बात करें तो इन सभी में आपको काफी जबरदस्त एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलने वाला है. इन कार्स का डिजाइन काफी आकर्षक रखा गया है. इन कार्स को देखें तो इनमें Mahindra आर्किटेक्चर के इनिशिएटिव, इंटेलिजेंस और नई इनोवेशंस की झलक दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें