11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्डन एथलीट नीरज चोपड़ा को उपहार में XUV 7OO देंगे महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra, Neeraj Chopra, XUV 7OO : नयी दिल्ली : तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतनेवाले नीरज चोपड़ा को महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी-700 देने की घोषणा की है.

नयी दिल्ली : तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतनेवाले नीरज चोपड़ा को महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी-700 देने की घोषणा की है. मालूम हो कि महिंद्रा की एक्सयूवी-700 इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. इससे पहले कंपनी ने एक्सयूवी-300 और एक्सयूवी-500 कई वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ”हां सचमुच, हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी-700 उपहार में देना मेरा व्यक्तिगत सौभाग्य और सम्मान होगा.” साथ ही उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिविजन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर और सीईओ विजय नाक्रा को गाड़ी तैयार रखने का निर्देश भी दिया है.

मालूम हो कि इससे पहले महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने देश की शटलर पीवी सिंधु को उपहार में महिंद्रा की थार दी थी. उन्होंने पीवी सिंधु को रियो ओलंपिक में साल 2016 में कांस्य पदक जीतने पर उपहार स्वरूप दी थी.

महिंद्रा की एक्सयूवी-700 इस साल 15 अगस्त को पेश होनेवाली है. इसमें स्मार्ट डोर हैंडल, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, सुरक्षा अलर्ट, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एड्रेनोएक्स सूट समेत कई फीचर्स उपलब्ध हैं. इसमें डुअल एचडी डिस्प्ले सेटअप है.

इसके अलावा एक्सयूवी-700 में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ पार्किंग ब्रेक भी है. कंपनी ने पेट्रोल वर्जन 200 बीएचपी और डीजल मॉडल में 185 बीएचपी टर्बो यूनिट का इस्तेमाल की है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें