Mahindra और Tata Motors को 2023-24 में मिलीं रिकॉर्ड पेटेंट मंजूरियां
महिंद्रा एंड महिंद्रा को 674 मंजूरी मिलीं, जो किसी भी एक वर्ष के लिए इसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं टाटा मोटर्स को भी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 333 पेटेंट मंजूरी मिली हैं.
प्रमुख घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और टाटा मोटर्स को पिछले वित्त वर्ष में उत्पाद और प्रोसेस इनोवेशन से संबंधित रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट मंजूरी मिली है.
एमएंडएम को 674 मंजूरी मिलीं, जो किसी भी एक वर्ष के लिए इसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं टाटा मोटर्स को भी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 333 पेटेंट मंजूरी मिली हैं.
शराब पीकर गाड़ी चलाई तो जाओगे जेल, लगेगा भारी जुर्माना
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटोमोटिव और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा, “हम भविष्य के लिए तैयार होने के महत्व को समझते हैं, इसलिए हमने प्रौद्योगिकी और प्रतिभा के मामले में आगे रहने के लिए अनुसंधान और विकास में व्यापक निवेश सुनिश्चित किया है.” एमएंडएम को अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 1,185 पेटेंट प्राप्त हो चुके हैं.
Top 5 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन वाली SUVs
31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास 193 आवेदन पेटेंट स्वीकृति की प्रतीक्षा में हैं. कुल मिलाकर, उसने अब तक 2,212 पेटेंट आवेदन दायर किए हैं. टाटा मोटर्स को पिछले वित्त वर्ष में 333 पेटेंट मंजूरियां मिलीं, जो एक वर्ष में अब तक की सबसे अधिक है. अब उसके स्वीकृत पेटेंट की कुल संख्या 850 को पार कर गई है.
Mahindra XUV 3XO के सामने कहां टिकती हैं Brezza, Nexon और Venue? जानें पूरी डिटेल