23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra ने लॉन्च की नयी Bolero! 7.85 लाख रुपये है दाम, मिलेगा CNG का भी फीचर

Mahindra Bolero Maxx pik up Price - नया बोलेरो पिक-अप ट्रक दो सीरीज - एचडी और सिटी में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे 7.85 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा है.

Mahindra Bolero Maxx Pik-Up New Range: अपनी एसयूवी कारों के लिए पॉपुलर कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने नयी बोलेरो मैक्स पिक-अप लॉन्च की है. नया बोलेरो पिक-अप ट्रक दो सीरीज – एचडी और सिटी में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे 7.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. इसे कुल चार वेरिएंट में लाया गया है. एचडी सीरीज 2.0 लीटर, 1.7 लीटर एल, 1.7 लीटर और 1.3 लीटर; वहीं सिटी सीरीज 1.3 लीटर, 1.4 लीटर, 1.5 लीटर और CNG वेरिएंट में आया है.

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो मैक्स पिक-अप की नयी श्रृंखला पेश की है. कंपनी ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलेरो पिक-अप की नयी श्रृंखला के तहत आठ नये वाहन पेश किये. इस श्रृंखला में वाहनों की शुरुआती कीमत 7.85 लाख रुपये है. इस श्रृंखला में वाहन दो खंडों- एचडी और सिटी में पेश किये गए हैं. एचडी में एचडी 2.0 एल, 1.7 एल और 1.7, 1.3 वाहन हैं जबकि सिटी खंड में सिटी 1.3, 1.4, 1.5 और सिटी सीएनजी वाहन हैं.

Also Read: Mahindra की सबसे सस्ती SUV ने सबके छक्के छुड़ाये, जानें क्यों बनी भारतीयों की पसंद

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति समर्पित कंपनी के तौर पर हम न सिर्फ ग्राहक केंद्रित बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि के लिए उत्पाद बनाते हैं.

उन्होंने बताया कि नयी श्रृंखला में वीएक्सआई खंड अत्याधुनिक आईमैक्स तकनीक से लैस है, जिसमें 50 से ज्यादा ‘फीचर्स’ हैं, जिन्हें मोबाइल ऐप से संचालित किया जा सकता है. छह भाषाओं में संचालित आईमैक्स से वाहन की निगरानी करने, रास्ता पता करने, खर्च प्रबंधन आदि में मदद मिलेगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Tata Nano से टकराकर ऐसा हुआ Mahindra Thar का हाल, यकीन न हो तो देखें Viral Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें