19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BS6 Mahindra Mojo 300 बाइक लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

BS6 Mahindra Mojo 300, Mahindra Mojo, Mahindra Mojo price, Mahindra Mojo BS6 launched, 2020 Mahindra Mojo 300 BS6, car and bike news: Mahindra ने BS6 इंजन के साथ नयी Mojo बाइक को लॉन्च कर दी है. इस बाइक को 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है. महिंद्रा की इस नयी बाइक की बुकिंग 5,000 रुपये में शुरू की गई है.

BS6 Mahindra Mojo 300 ABS Launch, Price, Features: Mahindra ने BS6 इंजन के साथ नयी Mojo बाइक को लॉन्च कर दी है. इस बाइक को 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है. महिंद्रा की इस नयी बाइक की बुकिंग 5,000 रुपये में शुरू की गई है.

नयी Mahindra Mojo को चार रंगों के विकल्प- ब्लैक पर्ल, गार्नेट ब्लैक, रूबी पर्ल, रेड एगेट में उतारा गया है और बाइक के रंग के हिसाब से कीमत अलग-अलग रखी गई है. ब्लैक पर्ल की कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, गार्नेट ब्लैक कलर की कीमत 2.06 लाख रुपये, रूबी रेड और रेड एगेट की कीमत 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

बता दें कि BS4 मॉडल की तुलना में BS6 महिंद्रा मोजो 10,000 रुपये का इजाफा किया गया है. महिंद्रा मोजो के इंजन की बात करें, तो इसमें 295 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है, जो 26.8 bhp की पॉवर और 30 Nm का टार्क प्रदान करता है. इस इंजन को 6-स्पीड स्मूथ गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक का बॉडी पैनल, रेडियेटर, ट्विन हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रेक, सस्पेंशन जैसे उपकरणों को BS4 मॉडल की तरह ही रखा गया है.

Also Read: Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…

नयी महिंद्रा मोजो में ड्यूल चैनल ABS, आगे अपसाइड डाउन फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इस बाइक में कंपनी ने ड्यूल साइलेंसर दिया है जो बाइक को दमदार लुक देता है.

महिंद्रा की इस बाइक में पहले की तरह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं. फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं. बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है. मोजो 300 की सीट हाइट 815 mm और फ्यूल-टैंक कैपेसिटी 21 लीटर है.

महिंद्रा मोजो 300 की मार्केट में टक्कर सुजुकी जिक्सर 250, बजाज डॉमिनार 250, यामाहा FZ 25 और KTM 250 Duke जैसी बाइक से होगी.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें