20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क

Mahindra & Mahindra साल 2024 को यादगार बनाना चाहती है, महिंद्रा फिलहाल 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग कर रही इसके साथ ही महिंद्रा में हाल में 4 नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 1XO, 3XO, 5XO और 7XO का नाम ट्रेडमार्क कराया है, संभावना है कि दिसंबर 2024 तक ये चारों कारें लॉन्च हो सकती हैं.

Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 4 नए नेम प्लेट ट्रेडमार्क किये हैं जो क्रमश: 1XO, 3XO, 5XO और 7XO के नाम से हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 2024 के अंत तक इन चार नामों के रूम में हमें क्रॉसओवर सेंगमेंट की कारें देखने मिल सकती हैं जो संभवतः इलेक्ट्रिक कारें हों. नाम के साथ XO का जुड़ना क्रॉसओवर सेंगमेंट की कारें होने की इशारा करता है क्योंकि XO अ मतलब क्रॉसओवर होता है.

Also Read: सबसे बड़ी सवारी…सबसे खूबसूरत सवारी, एक साथ 17 लोगों को सफर कराती है ये वैन

महिंद्रा फिलहाल 5 इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रहा है

महिंद्रा फिलहाल 5 इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रहा है इसमें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 हैं जो इसी साल लॉन्च हो सकती हैं. हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी तक इन नए ट्रेडमार्क के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. महिंद्रा एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है, और ये नाम उस प्लेटफॉर्म पर आधारित वाहनों के लिए हो सकते हैं.

BE.05, XUV.e8 और XUV.e9 की टेस्टिंग

महिंद्रा फिलहाल जिन 5 इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है उसमें से 3 कारों की टेस्टिंग की जा रही है, BE.05, XUV.e8 और XUV.e9. इन्हें टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में देखा गया था ऐसी संभावना जताई जा रही कि इन कारों की हाइट की टेस्टिंग की जा रही होगी. बात करें SUV XUV.e8 की तो ये इन पांचों एसयूवी में सबसे पहले लॉन्च होगी.

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

XUV.e8 की कीमत और सेफ्टी फीचर्स

SUV XUV.e8 की कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू कर सकती है, Mahindra XUV.e8 INGLO मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें यात्री सुरक्षा को 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एडीएएस सुविधाओं के एक सूट द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता है

XUV.e8 बैटरी और रेंज

बात बैटरी पैक और रेंज की करें तो XUV.e8 को 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, एक 60 kWh और 80 kWh, जिसमें 450 किमी तक की WLTP-दावा की गई रेंज होगी. यूनिट को सिंगल और डुअल मोटर सेटअप दोनों के साथ जोड़ा जाएगा. इसका प्लेटफॉर्म रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) कॉन्फ़िगरेशन दोनों को सपोर्ट करेगा. पहले वाले का आउटपुट 285 पीएस तक होगा, जबकि दूसरे का 394 पीएस तक होगा. यह 175 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग क्षमताओं को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगा.

XUV.e8 फीचर्स

XUV.e8 में एक एकीकृत स्क्रीन सेटअप, कनेक्टेड कार तकनीक, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हो सकते हैं. XUV.e8 की टक्कर MG ZS EV और Hyundai Kona Electric और BYD Atto 3 से होगी.

Also Read: बड़े काम की है ये 10 Car Accessories, जो हर सफर में निभाएगी आपका साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें