2022 Scorpio Classic से 12 अगस्त को पर्दा उठाएगी Mahindra & Mahindra, जानें क्या है नया
Mahindra Scorpio Classic पुराने जेनरेशन वाली Scorpio का फेसलिफ्टेड वर्जन है. कंपनी इसे दो वेरिएंट्स में पेश करेगी और हाल ही में लॉन्च किये गए महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) के साथ इसे भी बेचेगी.
2022 Mahindra Scorpio Classic: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) अपनी नयी स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी (New Scorpio Classic SUV) 12 अगस्त को पेश करने जा रही है. Mahindra Scorpio Classic पुराने जेनरेशन वाली Scorpio का फेसलिफ्टेड वर्जन है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की अगुवाईवाली कंपनी इसे दो वेरिएंट्स में पेश करेगी और हाल ही में लॉन्च किये गए महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) के साथ इसे भी बेचेगी. नयी महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में कौन-कौन से फीचर्स मिल सकते हैं, आइए जानें-
Mahindra Scorpio SUV का अपडेटेड मॉडल
Mahindra Scorpio Classic SUV कंपनी की मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो मॉडल का ही अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. ऑफिशियल डेब्यू से पहले नयी एसयूवी डीलरशिप्स पर पहुंचनी शुरू हो गई है, जिसमें कई बदलाव भी नजर आये हैं. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जून के महीने में स्काॅर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है.
Also Read: Mahindra Scorpio-N के ऑटोमैटिक और ऑल व्हील ड्राइव की कीमतें हुईं जारी, जानें
Scorpio Classic में क्या होगा नया?
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के अपडेट्स की बात करें, तो इस मिड-साइज एसयूवी में ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, रीस्टाइल्ड बंपर, फॉग लैंप को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, फ्रंट में अन्य डिजाइन एलिमेंट्स में बदलाव नहीं किये गए हैं. वहीं, रियर प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा. नयी स्कॉर्पियो में मौजूदा मॉडल के समान 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 136BHP की पावर पर 319 NM का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा जाएगा. बाजार में नयी स्काॅर्पियो क्लासिक S और S11 वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगी.