Mahindra Scorpio N New Variants: महिंद्रा के करीबन 6 महीने पहले भारत में अपनी Scorpio की बिलकुल ही लेटेस्ट N वेरिएंट में पेश किया था. यह Scorpio की रेंज में एक बिल्कुल ही नयी मॉडल थी. लॉन्च के करीबन 6 महीने बाद ही कंपनी ने अब इस कार को 5 नये वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है. इनमें से लगभग सभी मॉडल्स या तो एंट्री लेवल की है या फिर मिड लेवल की है. आप अगर चाहें तो इनको दोनों ही पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इन पांचो मॉडल्स जुड़ने के बाद अब कंपनी के पास इस कार के 30 वेरिएंट्स मौजूद हैं. अगर आप इनमें से किसी भी वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो पहले इनसे जुड़ी सभी डिटेल्स अच्छी तरह से जान लें.
इन नये वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें Z2 पेट्रोल MT E, Z2 डीजल MT E, Z4 पेट्रोल MT E, Z4 डीजल MT E और Z4 डीजल MT 4WD E शामिल है. Z2 वेरिएंट्स बेस मॉडल्स की श्रेणी में आते हैं जबकि, इस कार का Z4 वेरिएंट मिड लेवल में आती है. बता दें इन नये वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.
Mahindra Scorpio N के इंजन स्पेक्स पर अगर नजर डालें तो इसमें एक 2.0L mStallion टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है यह इंजन 197bhp की पावर और 380nm की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है इसमें आपको 2.2L mHawk डीजल इंजन भी दिया गया है.यह इंजन 173bhp की मैक्स पावर और 400nm तक की पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशनऑप्शंस की बात करें तो Mahindra के 4 Explorer और 4 WD सिस्टम के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्सऔर 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट का ऑप्शन दिया गया है.
इन सभी वेरिएंट्स की कीमत कंपनी ने 12.49 लाख रुपये से लेकर 16.94 लाख रुपये के बीच रखी गयी है. वहीं इसके बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत कंपनी ने 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है.