16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra Scorpio N कई आधुनिक फीचर्स के साथ कल होगी भारत में लॉन्च, जानें पूरी खबर

Mahindra अपने Scorpio के नये मॉडल को भारत में 27 जून को लॉन्च करने वाली है. यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी. चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी सभी बातें डीटेल से .

Mahindra Scorpio N: Mahindra की Scorpio को लोग काफी पसंद करते हैं. इस कार को इसके डिजाइन, लुक और फीचर्स की वजह से पसंद किया जाता है. पिछले कुछ समय से इसके नये मॉडल को लॉन्च किये जाने की खबरें सामने आ रही थी लेकिन, अब वह समय आ गया है. Mahindra अपने Scorpio N मॉडल को 27 जून को लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटेरियर से जुड़ी कुछ बातें हमें बताई है. Scorpio N को कंपनी 5 ट्रिम्स में लॉन्च करने वाली है. इनमें Z2, Z4, Z6,Z8 और Z8 L शामिल है. आपको बता दें यह कार Mahindra की Thar से ज्यादा पावरफुल होने वाली है. तो चलिए इस कार से जुड़ी बाकी सभी बातों को जानते हैं डीटेल से.

Mahindra Scorpio N डायमेंशन

अगर हम Scorpio N की तुलना Scorpio क्लासिक से करें तो यह बड़ी, लम्बी और ज्यादा चौड़ी है. Scorpio N की लम्बाई 4662mm, चौड़ाई 1917mm और ऊंचाई 1870mm है. इस कार के व्हीलबेस की बात करें तो यह 2750mm की है. यह कार ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में भी काफी अच्छी है. इस कार में आपको लगभग 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है. अगर हम इस कार की तुलना वर्तमान में बिकने वाली Scorpio से करें तो यह 206mm लम्बी, 97mm चौड़ी है. इसका व्हीलबेस भी पिछले मॉडल से 70mm ज्यादा है.

Also Read: जुलाई का महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए होगा काफी खास, लॉन्च होने वाले हैं Nothing और OnePlus के नए फोन्स
Mahindra Scorpio N इंटीरियर

नये Scorpio का इंटीरियर पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन और अधिक फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इस गाड़ी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको Sony 3D साउंड सिस्टम, AdrenoX यूजर इंटरफेस, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Apple Carplay एंड Android Auto सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, मल्टीप्ल ड्राइव मोड्स,क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स और रूफ माउंटेड ऑडियो सिस्टम जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें