18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scorpio-N को बनते हुए देखिए, Mahindra ने शेयर किया SUV का प्रोडक्शन वीडियो

Mahindra Scorpio-N Production Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने संभावित ग्राहकों को इसकी गुणवत्ता दिखाने के लिए इसके उत्पादन का एक वीडियो जारी किया है. कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के उत्पादन का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

mahindra scorpio n production video: महिंद्रा ने कुछ हफ्तों पहले अपनी नयी एसयूवी स्कॉर्पियो-एन को भारतीय बाजार में पेश किया था. आपको बता दें कि इसका लुक क्लासिक स्कॉर्पियो से बिलकुल अलग है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी पर महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है. महिंद्रा की इस सुरक्षित कार में अलेक्सा जैसे फीचर्स दिये गए हैं. ऐसा पहली बार किसी कार में देखने को मिला है. इसमें नया महिंद्रा लोगो दिया गया है, जो पिछले साल लॉन्च हुई एक्सयूवी700 में देखने को मिला था. अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने संभावित ग्राहकों को इसकी गुणवत्ता दिखाने के लिए इसके उत्पादन का एक वीडियो जारी किया है. कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के उत्पादन का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें यह कार बनते हुए देखी जा सकती है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 5 वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8 L शामिल है. महिंद्रा की इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प, दो गियरबॉक्स ऑप्शंस में उतारा गया है. कंपनी ने इसमें 2 व्हील ड्राइव के साथ-साथ 4 व्हील ड्राइव का भी विकल्प दिया है, जिसे 4Xplore नाम से प्रस्तुत किया गया है.

mahindra scorpio n production video: Mahindra introduced its new SUV Scorpio-N in the Indian market a few weeks ago. Let us tell you that its look is completely different from the classic Scorpio. There is a waiting period of months on Mahindra Scorpio-N SUV. This is a very safe car. Now Mahindra & Mahindra has released a video of its production to showcase its quality to the potential customers. The company has shared this video of the production of Mahindra Scorpio-N on its social media account, in which this car can be seen in the making. The starting ex-showroom price of Mahindra Scorpio-N in India has been kept at Rs 11.99 Lakh. The 2022 Mahindra Scorpio has been launched in 5 variants, which include Z2, Z4, Z6, Z8 and Z8 L. This SUV of Mahindra has been launched in two engine options, two gearbox options. The company has given the option of 2 wheel drive as well as 4 wheel drive, which has been introduced as 4Xplore.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें