Loading election data...

Mahindra Supro CNG Duo: ड्यूल फ्यूल वाले छोटे कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उतरी महिंद्रा

महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ मॉडल 750 किलोग्राम की पेलोड क्षमता और 75 किलो की सीएनजी टैंक क्षमता के साथ आता है. इसमें पांच लीटर का पेट्रोल टैंक भी है.

By Agency | June 8, 2023 4:55 PM
an image

Mahindra Supro CNG Duo: महिंद्रा एंड महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ की पेशकश के साथ दोहरे ईंधन वाले छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में उतर गई है. इस गाड़ी की शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये है. सुप्रो सीएनजी डुओ सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है.

महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ मॉडल 750 किलोग्राम की पेलोड क्षमता और 75 किलो की सीएनजी टैंक क्षमता के साथ आता है. इसमें पांच लीटर का पेट्रोल टैंक भी है. यानी एक बार सीएनजी भरवाने के बाद यह वाहन 325 किलोमीटर तक चल सकता है. ऐसे में एक शहर से दूसरे शहर तक परिवहन के लिए इस गाड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख बानेश्वर बनर्जी ने बताया कि यह वाहन मालवहन के विभिन्न क्षेत्रों की मांग को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल एक शहर से दूसरे शहर तक परिवहन के लिए भी किया जा सकेगा. कंपनी इस मॉडल को महाराष्ट्र स्थित चाकन संयंत्र में बना रही है.

Also Read: Jeep पर ऐसी कलाकारी देखकर आपको भी आयेगा मजा! फोटो शेयर कर Anand Mahindra ने कह दी यह बात…

Exit mobile version