New Thar SUV की डिलीवरी के लिए हो जाएं तैयार, जानें खूबियां

New Thar SUV Price Specs Booking Delivery: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra एमएंडएम M&M) ने कहा है कि वह दिवाली के त्योहारी मौसम में नयी थार एसयूवी (New Thar SUV) की 1,000 इकाइयों की आपूर्ति करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2020 10:49 PM

New Thar SUV Price Specs Booking Delivery: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra एमएंडएम M&M) ने कहा है कि वह दिवाली के त्योहारी मौसम में नयी थार एसयूवी (New Thar SUV) की 1,000 इकाइयों की आपूर्ति करेगी.

थार एसयूवी के ताजा संस्करण की पेशकश दो अक्टूबर को की गई थी और यह दो रूपों – AX और LX में उपलब्ध है. इनकी कीमत 9.8 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इन गाड़ियों की आपूर्ति एक नवंबर से शुरू की और इसके बाद पिछले सप्ताह 500 इकाइयों की आपूर्ति की गई. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एमएंडएम इस दिवाली के त्योहारी मौसम के दौरान देश भर में 1,000 नये थार एसयूवी की आपूर्ति करेगी.

New Thar SUV पेट्रोल और डीजल इंजन (New Thar SUV Petrol and Diesel Engine) में आयी है. Thar में 2.0 लीटर एमस्टैलियॉन TGDI पेट्रोल और 2.2लीटर एमहॉक डीजल इंजन लगे हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पेट्रोल एएक्स ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 9.8 लाख, 10.65 लाख और 11.9 लाख रुपये है. वहीं डीजल संस्करण का दाम क्रमश: 10.85 लाख, 12.10 लाख और 12.2 लाख रुपये है.

कंपनी ने कहा है कि नयी थार के लिए टेस्ट ड्राइव फेज वाइज शुरू होगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है और टेस्ट ड्राइव के लिए 18 शहरों को चुना गया है. थार में भारत में तैयार इंजन लगा है, जो महिंद्रा के नासिक प्लांट में तैयार किया गया है. (इनपुट भाषा)

Also Read: 2020 Mahindra Thar: नये अवतार में आयी महिंद्रा थार, जानें क्या कुछ बदल गया इस धांसू SUV में

Next Article

Exit mobile version