Upcoming Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा थार भारत में काफी पसंद की जाती है. इस SUV को युवाओं के बीच इसके जबरदस्त परफॉरमेंस और ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है. बता दें आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर कंपनी इस कार को 5 डोर अवतार में पेश करने वाली है. फिलहाल कंपनी इस SUV को 3 डोर ऑप्शन के साथ बेचती है. लेकिन, आने वाली इस SUV को ज्यादा प्रैक्टिकल और यूजर फ्रेंडली माना जा रहा है. अगर आप इस कार को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें फ़िलहाल इस कार पर 6 महोनों तक का वेटिंग पीरियड है.
Mahindra की Thar SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है. वहीं इस SUV के कई तस्वीरें भी लीक हुई है. लीक्ड जानकारी की माने तो यह नयी SUV सिंगल पैन सनरूफ के साथ आएगी और साथ ही इसके टॉप मॉडल में रिमूवेबल पैनल भी दिया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें यह SUV Scorpio N के ही लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी. साइज के मामले में यह कार ऑनगोइंग Thar से बड़ी और Scorpio N से थोड़ी छोटी होगी.
Also Read: Toyota Innova HyCross टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलेंगे और भी कई कूल फीचर्स
महिंद्रा अपनी इस नयी SUV को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल या फिर 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी. इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने Thar के 3 डोर मॉडल में भी किया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इसके इंजन को एक्स्ट्रा पावर और टॉर्क प्रोड्यूस करने के लिए अगर से ट्यून कर सकती है. इस कार में ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है.
फीचर्स की बात करें तो इस नयी कार में 7.0 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 वे ड्राइवर अडजस्टेबल सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर पार्किंग कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Also Read: Safest Cars in India: ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित कार्स, Global NCAP टेस्टिंग में मिले 5 स्टार्स
इस कार के लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस कार को साल 2023 में होने वाले Auto Expo के दौरान पेश करने वाली है. वहीं इसे लॉन्च होने में साल 2023 के अंत तक का समय लग सकता है. इस कार की कीमत कितनी होगी यह बता पाना भी फिलहाल संभव नहीं है.