Mahindra Thar 2020 : लॉन्चिंग के पांच दिनों में बुकिंग 10,000 के करीब

Mahindra Thar 2020, Price, Specs, Booking : महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की नयी एसयूवी थार की बुकिंग शुरू होने के पांच दिन के भीतर ही बुकिंग्स की संख्या 10,000 के करीब पहुंच गई है. पहले चरण में देश के 18 शहरों में ही उसकी बुकिंग शुरू हुई है. इन शहरों में एसयूवी की टेस्ट ड्राइविंग और डेमो प्रदर्शन की भी सुविधा उपलब्ध है.

By Agency | October 7, 2020 9:28 PM
an image

Mahindra Thar 2020, Price, Specs, Booking : महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की पूरी तरह से नयी एसयूवी थार को इसकी बुकिंग शुरू होने के पांच दिन के भीतर ही बुकिंग्स की संख्या 10,000 के करीब पहुंच गई है.

कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि पहले चरण में देश के 18 शहरों में ही उसकी बुकिंग शुरू हुई है. इन शहरों में एसयूवी की टेस्ट ड्राइविंग और डेमो प्रदर्शन की भी सुविधा उपलब्ध है.

महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा के आटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजे नाकरा ने कहा, एसयूवी के लिए टेस्ट ड्राइव सुविधा केवल 18 शहरों में ही उपलब्ध होने के बावजूद हमें नयी थार के लिए इसको पेश करने के बाद से अब तक 9,000 की बुकिंग प्राप्त हो गई है. यह इस वर्ग के वाहन के मामले में अप्रत्याशित है.

Also Read: Mahindra Thar 2020 : खत्म हुआ थार का इंतजार, कीमत 10 लाख से कम, बुकिंग शुरू

महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने अपनी नयी थार को पिछले शुक्रवार को पेश किया था. इसका दाम 9.8 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) रखा गया है. कंपनी ने नयी थार को दो मॉडल एएक्स और एलएक्स में उतारा है.

इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के पावरट्रेन के विकल्प उपलब्ध हैं. एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग पूरी तरह से भारत में ही की गई है. इसे कंपनी के नासिक संयंत्र में तैयार किया जाएगा.

Also Read: Mahindra Bolero का सबसे सस्ता B2 वेरिएंट लॉन्च, खास फीचर्स वाली SUV की कीमत बस इतनी

Exit mobile version