21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV 300 TurboSport भारत में लॉन्च, कीमत 10.35 लाख रुपये से शुरू

Mahindra ने आज भारत में अपने XUV 300 के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. यह कार अपने ऑनगोइंग मॉडल्स से कितनी अलग है इससे जुड़ी हर जानकारी इस स्टोरी में हम आपको देने वाले हैं.

Mahindra XUV 300 TurboSport Variant Launched: महिंद्रा ने भारत में अपने XUV 300 के TurboSport वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 10.35 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. अगर आप बजट में अपने लिए एक बेहतरीन परफॉरमेंस और सेफ्टी फीचर वाली कोई कार लेना चाहते हैं तो Mahindra XUV 300 के TurboSport वेरिएंट को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्टोरी में हम XUV 300 के TurboSport वेरिएंट से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.

Mahindra XUV 300 TurboSport Engine 

Mahindra ने अपनी इस नयी कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक थ्री सिलिंडर इंजन है और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस इंजन के पावर आउटपुट की अगर बात करें तो यह 130bhp की पावर और 230nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. बता दें ओवरबूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आप इसके टॉर्क को 250nm तक बढ़ा सकते हैं. मौजूदा मॉडल से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी ने इस कार में 250bar GDi फ्यूल सिस्टम का इस्तेमाल किया है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से अब इस कार का माइलेज पहले से बेहतर हो गया है.

Mahindra की मानें तो अब यह कार महज 5 सेकंड में 0-60 तक की स्पीड पकड़ सकता है. कंपनी ने इस कार में माइल्ड स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से अब इस कार में आपको आसानी से 18.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज मिल जाएगा. बता दें अपने पुराने इंजन की तुलना में यह कार अब 20bhp की पावर और 30nm की टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Also Read: Bolero से Scorpio तक, Mahindra की गाड़ियां हो गईं महंगी, यहां देखें नयी Price List
Mahindra XUV 300 TurboSport Features 

Mahindra की नयी XUV 300 TurboSport वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो अब इस कार में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, 16 इंच अलॉय व्हील्स, डुअल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलैम्प्स, 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, डिस्क ब्रेक्स और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें सेफ्टी के मामले में इस कार को पहले ही 5 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है. ये सभी फीचर्स XUV 300 के टॉप W8 (O) वेरिएंट के हैं.

Mahindra XUV 300 TurboSport Price 

XUV 300 TurboSport की शुरूआती कीमत 10.35 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. वहीं इसके टॉप डुअल टोन मॉडल के लिए आपको 12.90 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस कार का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Nissan Magnite, Renault Kiger और Tata Nexon जैसी गाड़ियों से होने वाला है. बता दें इस कार की टेस्ट राइड, बुकिंग और डिलीवरी 10 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें