12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : क्या महिंद्रा XUV 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में A To Z

महिंद्रा एक्सयूवी 700 की मई 2023 में वेटिंग पीरियड 13 महीने तक की थी, जिसे आठ महीने किया था. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एंट्री-लेवल MX, AX3 ट्रिम्स में सबसे कम वेटिंग पीरियड है. टॉप-स्पेक AX7L पर अधिकतम 9 महीने तक की वेटिंग है. एंट्री-लेवल MX और AX3 ट्रिम्स में 4 महीने तक की सबसे कम वेटिंग पीरियड है.

Mahindra XUV 700 : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2021 में एक्सयूवी 700 (XUV 700) को लॉन्च किया था. पिछले दो सालों में महिंद्रा की यह एसयूवी अधिक पॉपुलर हो गई है कि इसकी डिलीवरी के लिए इसके चाहने वालों को 8 से 13 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि, कंपनी ने जून 2023 में इसकी वेटिंग पीरियड को चार महीने कम किया था. फिर भी जिन लोगों ने इसकी बुकिंग कराने वाले लोगों को डिलीवरी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा एक्सयूवी 700 की मई 2023 में वेटिंग पीरियड 13 महीने तक की थी, जिसमें कंपनी ने चार महीने की कटौती करके आठ महीने किया था. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एंट्री-लेवल MX, AX3 ट्रिम्स में सबसे कम वेटिंग पीरियड है. टॉप-स्पेक AX7L पर अधिकतम 9 महीने तक की वेटिंग है. रिपोर्ट के अनुसार, एंट्री-लेवल MX और AX3 ट्रिम्स में 4 महीने तक की सबसे कम वेटिंग पीरियड है. जिन लोगों ने इसे बुक कराया था, अब उन्हें इसकी डिलीवरी मिलने वाली है, जबकि टॉप-स्पेक AX7 और AX7L की वेटिंग पीरियड अब भी करीब 8 से 9 महीने के बीच बनी हुई है. आइए जानते हैं महिंद्रा एक्सयूवी 700 के फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

महिंद्रा एक्सयूवी 700 : प्राइस और वेरिएंट्स
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 10

भारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होती है और 26.18 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा एक्सयूवी700 कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 वेरिएंट शामिल हैं.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 : कलर ऑप्शंस
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 11

वहीं, अगर इसके कलर ऑप्शंस की बात करें, तो महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी पांच कलर ऑप्शंस एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज और इलेक्ट्रिक ब्लू में आती है.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 : सीट
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 12

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि महिंद्रा की यह एसयूवी कार 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है. इसमें सीटों के साथ सवारियों की सेफ्टी के लिए सिक्स एयरबैग भी दिया गया है.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 : पावरट्रेन
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 13

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस/ 450 एनएम) दिए गए हैं. इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं. इस गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 : फीचर्स
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 14

महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इंटीग्रेटेड डुअल एचडी सुपरस्क्रीन
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 15

महिंद्रा एक्सयूवी 700 का इंटीग्रेटेड डुअल एचडी सुपरस्क्रीन आई-कैचिंग विजुअल्स, अनइंटरप्टेड एक्साइटमें एड्रेनॉक्स द्वारा संचालित है. इसमें 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट और 26.03 सेमी डिजिटल क्लस्टर वाले इंटीग्रेटेड डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले शामिल है.

एलेक्सा बिल्ट-इन इंटीग्रेशन
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 16

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में एलेक्सा बिल्ट-इन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. यह एड्रेनॉक्स एलेक्सा से जुड़ता है, ताकि आप म्यूजिक चला सकें, न्यूज सुन सकें, मौसम की जांच कर सकें, वाहन कार्यों को नियंत्रित कर सकें और बहुत कुछ कर सकें. कंपनी का दावा है कि आप ये न पूछें कि आप XUV700 में एलेक्सा से क्या कर सकते हैं?

महिंद्रा एक्सयूवी 700 : सेफ्टी फीचर्स
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 17

महिंद्रा की इस एसयूवी कार में लेवल 1 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी में सात एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिए गए हैं. इस एसयूवी में सिक्स एयरबैग दिए गए हैं.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 : मुकाबला
Undefined
Photo : क्या महिंद्रा xuv 700 डिलीवरी के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें एसयूवी के बारे में a to z 18

महिंद्रा एक्सयूवी 700 का मुकाबला एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें