Mahindra XUV700 को मिला दमदार सेफ्टी फीचर, देखें VIDEO

Mahindra And Mahindra भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की ओर से अब तक सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस कार में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स मिलनेवाले हैं. जैसे-जैसे इसकी लॉन्चिंग करीब आती जा रही है, कंपनी इसके फीचर्स को लेकर नये-नये खुलासों से एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाती जा रही है. हाल ही में महिंद्रा ने XUV700 में मिलने वाले पहले बड़े फीचर का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने ट्विटर पर एक टीजर शेयर कर बताया है कि यह नयी एसयूवी ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स (Auto Booster Headlamp) के साथ आयेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 11:08 AM
an image

Mahindra And Mahindra भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की ओर से अब तक सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस कार में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स मिलनेवाले हैं. जैसे-जैसे इसकी लॉन्चिंग करीब आती जा रही है, कंपनी इसके फीचर्स को लेकर नये-नये खुलासों से एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाती जा रही है. हाल ही में महिंद्रा ने XUV700 में मिलने वाले पहले बड़े फीचर का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने ट्विटर पर एक टीजर शेयर कर बताया है कि यह नयी एसयूवी ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स (Auto Booster Headlamp) के साथ आयेगी.

Auto Booster Headlamp का क्या है फायदा?

ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स एक सेफ्टी फीचर है, जो रात में तेज रफ्तार ड्राइविंग करते समय बड़े काम आता है. कंपनी ने टीजर वीडियो में बताया है कि जैसे ही Mahindra XUV700 रात के समय 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को पार करेगी, यह फीचर ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाएगा. इसके लिए कार में कुछ अतिरिक्त लाइट्स दी जाएंगी, जो रोशनी की दूरी को बढ़ाकर विजिबिलिटी को बेहतर करेंगी. इससे रात के समय तेज रफ्तार में सफर सुरक्षित होगा.


Also Read: Tata Safari Vs Mahindra XUV700: कीमत और फीचर्स के मामले में जानिए कौन है बेस्ट
Mahindra SUV में मिलेंगे शानदार फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो महिंद्रा एक्सयूवी700 में कई शानदार फीचर्स मिलनेवाले हैं. इसमें LED हेडलैंप्स के साथ DRL, सी-शेप वाले रैपअराउंड LED टेललाइट्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स और बड़े अलॉय व्हील्स शामिल हैं. महिंद्रा की इस एसयूवी की अब तक लीक तस्वीरों को सच मानें, तो इस बड़ी कार में डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल स्क्रीन मिलेगी. इसके साथ ही, कार इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइव मोड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप और लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइविंग जैसे फीचर्स के साथ आयेगी.

Mahindra XUV700 का इंजन और अनुमानित कीमत

नयी Mahindra XUV700 के बारे में मीडिया में अब तक जो रिपोर्ट्स आयी हैं, उनके अनुसार, इस ग्रैंड एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल मिल सकते हैं. ये इंजन सबसे पहले थार में दिये गए हैं. इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है. वहीं, Mahindra ने XUV700 के ऑप्शनल ऑल-ड्राइव-व्हील ऑप्शन को भी कंफर्म किया है. XUV700 की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है.

Also Read: Mahindra ला रही Thar SUV का 5 Door अवतार, अगले 5 साल में 9 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी कंपनी

Exit mobile version