Loading election data...

जानें Youtube Shorts के Monetization, Time Limit से जुड़ी हर बात, ऐसे बनाएं वीडियो कमाएं हर महीने लाखों में

How To Youtube Shorts Video, Earning, Time Limit, Monetization: Youtube ने टिकटॉक की तुलना में यूट्यूब शॉर्ट्स ऐप्प लांच किया है जिसके जरिए कोई भी यूजर आसानी से छोटा वीडियो भी बनाकर हर माह 7 लाख से अधिक की कमाई कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 8:25 AM

Youtube Shorts Video, Earning, Time Limit, Monetization: यूट्यूब क्रिएटर्स को हर माह 7 लाख रुपये से अधिक कमाने का अच्छा मौका दे रहा है. टिकटॉक की तुलना में YouTube ने शॉर्ट्स ऐप लांच किया था. जिसके जरिए मोटी कमाई की जा सकती है. आइये जानते हैं कैसे..

क्या है शॉर्ट वीडियो?

  • शॉर्ट वीडियो का मतलब ही है टिकटॉक जैसे छोटे वीडियो अर्थात 1 मिनट से भी कम का वीडियो.

  • यूट्यूब शॉर्ट प्लेटफॉर्म पर आप 60 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर सकते है.

  • जिसका फॉर्मेट 9/16 रेसीओ में होना चाहिए.

  • यह वीडियो बिल्कुल इंस्टा रील्स की तरह बनाया जाता है.

कैसे बना सकते है वीडियो

  • सबसे पहले यू-ट्यूब ऐप्लीकेशन खोलना होगा, फिर प्लस बटन को क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करते ही आपको फ्रंट या बैक कैमरा से शूट करने का मौका मिलेगा.

  • अब वीडियो बनाने के बाद आपको म्यूजिक, इफेक्ट समेत अन्य चीजों को डालकर वीडियो एडिट करने का मौका मिलेगा.

  • इसके बाद आपको वीडियो का टाइटल, डिस्क्रीपशन आदि देना होगा.

2020-21 के लिए 100 मिलियन डॉलर का फंड

यूट्यूब ने 2020-21 के लिए 100 मिलियन डॉलर का यू्ट्यूब शॉर्ट्स फंड लॉन्च किया है. जिसके अनुसार एलिजिबल क्रिएटर्स को हर महीने फंड से पेमेंट या क्लम दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक कोई भी क्रिएटर्स अपने शॉर्ट्स वीडियो पर व्यूअरशिप और इंगेजमेंट लाकर 7500 रुपये से 7.41 लाख रुपये तक कमा सकता है.

Also Read: Flipkart Big Saving Days 2021: रियलमी, मोटोरोला, आसूस, iPhone की इन मोबाइल पर आज मिल रहा जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर
क्या है यूट्यूब की Monetization Policy

  • यूट्यूब की Monetization Policy को पूरा करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscriber होने चाहिए

  • साथ ही साथ 4000 Watch Time भी होना जरूरी है.

  • आपको अपना खुद का वीडियो बनाना होगा, कॉपी कंटेट के पैसे नहीं मिलेंगे.

  • किसी भी प्रकार का स्ट्राइक होने से चैनल बंद भी किया जा सकता है.

Also Read: Amazon Great Freedom Festival: रेडमी नोट से सैमसंग गैलेक्सी व आईफोन के इन स्मार्टफोन्स में मिल रही बंपर छूट
यूट्यूब शार्ट्स पर वीडियो बनाने के तरीके

  • यूट्यूब शार्ट वीडियो आप दो तरीके से बना सकते हैं.

  • सबसे पहले आप यूट्यूब शार्ट्स के ऐप्प से ही डायरेक्ट वीडियो बना सकते है.

  • इसके अलावा आप इसे किसी कैमरे से भी 15 से 60 सैकेंड का शूट और एडिट करके, यूट्यूब शार्ट्स पर अपलोड कर सकते हैं.

Also Read: Kia ने Seltos कार के दम पर भारतीय बाजार में बिखेरा जलवा, सबसे तेजी से 3 लाख कारें बेचने वाली बनी कंपनी

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version