22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

YouTube के जरिये भी आपके स्मार्टफोन में पहुंच रहा Malware, ये है बचने का तरीका

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी जिसमे सामने आया की अब हैकर्स YouTube का इस्तेमाल करके लोगों के स्मार्टफोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं. सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने एक शोध में इस बात की पुष्टि भी की है.

YouTube Malware: आये दिन स्मार्टफोन्स में मैलवेयर और हैकर्स से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. हैकर्स लोगों को चूना लगाने के लिए रोज कोई न कोई नयी तरकीब लगा रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी जिसमे सामने आया की अब हैकर्स YouTube का इस्तेमाल करके लोगों के स्मार्टफोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं. सिक्योरिटी रीसर्चकर्ताओं ने एक शोध में इस बात की पुष्टि भी की है. इस रिसर्च में उन्होंने पाया कि हैकर्स Google के TouTube प्लैटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हैकर्स YouTube का इस्तेमाल करके आपके स्मार्टफोन से आपकी निजी जानकारियां चुरा रहे हैं. एक रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी कि YouTube पर एक चैनल है जिसमे लगभग 80 वीडियोज अपलोड किये गए हैं और उनमें काफी कम व्यूअर हैं.

किस तरह कर रहे हैकर्स YouTube का गलत इस्तेमाल

रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी YouTube वीडियोज में Bitcoin माइनिंग सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने की सीख दी जाती है उन्हें यूजर्स के स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इन सभी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिंक्स वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में ही मिल जाते हैं. ये लिंक्स पासवर्ड प्रोटेक्टेड आर्काइव में डाले जाते हैं ताकि इनपर किसी को शक न हो और यह लिंक्स लोगों को सही लगे. इस फ्रॉड को और वास्तविक दिखाने के लिए हैकर्स इन लिंक्स को VirusTotal नाम के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के साथ भी जोड़ के रख देते हैं. इस एंटीवायरस से स्कैन करने पर फाइल को क्लीन दिखाया जाता है. इस लिंक को खोलते समय यह एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपको एक चेतावनी भी देता है और कहता है की आपका स्मार्टफोन इस लिंक को खोलते समय वायरस होने की चेतावनी दे सकता है लेकिन यह एक फॉल्स नोटिफिकेशन है. अगर आप इस तरह के किसी भी मैलवेयर या फिर वायरस से बचना चाहते हैं तो, भूलकर भी किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.

Also Read: ALERT: अगर आपके फोन में भी हैं ये 7 ऐप्स, तो तुरंत कर दें डिलीट, लौट आया Joker Malware
क्या है PennyWise और किस तरह यूजर्स को पहुंचाता है नुकसान

YouTube के जरिये फैलाये जा रहे इस मैलवेयर का नाम PennyWise है. यह एक काफी पावरफुल मैलवेयर है. PennyWise आपके स्मार्टफोन से आपकी सारी निजी जानकारी चुरा सकता है. यह मैलवेयर आपके सिस्टम इनफार्मेशन, लॉग इन डीटेल्स, एन्क्रिप्शन कीस और मास्टर पासवर्ड तक को चुरा लेता है. यह मैलवेयर आपके अकाउंट में मौजूद डिस्कॉर्ड टोकन्स को भी चुराने की क्षमता रखता है. इस मैलवेयर को इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि यह आपके डिजिटल वॉलेट में मौजूद क्रिप्टोकरेंसी की भी खोज खबर रख सकता है. PennyWise इन सभी डेटा को संग्रहित करके अपने पास रख लेता है.

PennyWise को किस तरह यूजर्स से छिपा कर रखा जाता है

रिपोर्ट में यह बात भी सामने आयी कि PennyWise अपने आस पास हो रही घटनाओं पर भी नजर रख सकता है. PennyWise ऑपरेट करने से पहले इस बात की पुष्टि कर लेता है कि कहीं इसे सिक्योर एनवायरनमेंट में तो काम नहीं करना है. जब मैलवेयर को पता चलता है कि यह एक सैंडबॉक्स में है या डिवाइस पर एक विश्लेषण उपकरण चल रहा है, तो यह तुरंत उन सभी कार्यों को रोक देता है जिन्हें उसने तैनात किया है.इसके अलावा, शोधकर्ताओं ने यह भी पाया है कि मैलवेयर अपने सभी संचालन को पूरी तरह से रोक देता है जब यह पता चलता है कि पीड़ित का समापन बिंदु या तो रूस, यूक्रेन, बेलारूस में स्थित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel