13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Alto चलाने के लिए भी पहनना होगा हेलमेट? जानें केरल ट्रैफिक पुलिस का कारनामा

केरल में एक मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) कार मालिक को ठीक से हेलमेट नहीं पहनने के लिए केरल ट्रैफिक पुलिस (Kerala Traffic Police) से 500 रुपये का चालान मिला. जानें पूरा मामला-

Maruti Alto Car Helmet Challan: ट्रैफिक नियमों से जुड़े चालान के कई मामले देखने-सुनने को मिलते हैं. इनमें से तो कई अजीबो-गरीब होते हैं, जिनके बारे में सुनकर ही कोई भी हैरान रह जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने एक मारुति ऑल्टो कार चालक का चालान इसलिए काट दिया कि उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था.

चौंकाने वाली घटना

दरअसल, केरल में एक मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) कार मालिक को ठीक से हेलमेट नहीं पहनने के लिए केरल ट्रैफिक पुलिस (Kerala Traffic Police) से 500 रुपये का चालान मिला. यह चौंकाने वाली घटना केरल यातायात पुलिस द्वारा गलती से हुई है. कार मालिक अजीत भी इस तरह से चालान कटने पर सकते में आ गए.

कहां का है मामला?

यह अजीबोगरीब मामला तिरुवनंतपुरम का है. यह चालान मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों के लिए जारी किया गया था. चालान के मुताबिक, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था, लेकिन जारी किये गए चालान में जो गाड़ी नंबर डाला गया, वह अजीत ए नाम के शख्स की Maruti Suzuki Alto का था. चालान में ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक पर ठीक से हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना ठोक दिया और देखते ही देखते यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Also Read: 2022 Maruti XL6: मारुति की प्रीमियम MPV कीमत और फीचर्स के मामले में कितनी है दमदार?
चालान पर फोटो बाइक की

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ट्रैफिक पुलिस ने जो चालान जारी किया है, उसमें बाइक सवार की फोटो नजर आ रही है. इसमें बाइक के पीछे बैठे आदमी ने हेलमेट नहीं पहना है. हालांकि, चालान पर KLxxxxx77 नंबर लिखा है, जो मारुति ऑल्टो का है और उसके मालिक अजीत ए नाम के व्यक्ति हैं. पुलिस का कहना है कि बाइक और कार के नंबर में काफी समानता है. बाइक का नंबर KLxxxxx11 है. इसी गलती की वजह से 500 रुपये के जुर्माने का चालान ऑल्टो कार वाले अजीत के घर पहुंच गया.

ट्रैफिक पुलिस का क्या कहना है?

यातायात पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस मामले में बाइक के रजिस्ट्रेशन में कुछ गड़बड़ी हुई है. जैसा कि चालान के साथ अटैच इमेज में दिखाई दे रहा है. मोटरबाइक के आखिरी दो अंकों को छोड़कर बाकी सबकुछ मिलता-जुलता है. नंबर के आखिरी दो अंक 77 के बजाय 11 है. यह किसी गलती का नतीजा हो सकता है. वहीं, कार मालिक अजीत इस मामले को लेकर मोटर वाहन विभाग को शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें