FaceBook पर अचानक कम हो गए फॉलोअर्स? अकेले आप ही नहीं, मार्क जुकरबर्ग भी हैं इससे परेशान
फेसबुक के कई यूजर्स ने अनजाने कारणों से अपने अधिकांश फॉलोअर्स को खोने की शिकायत की है. मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने 11.9 करोड़ से अधिक फॉलोअर खो दिये हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या 10,000 से कम हो गई है.
Facebook Followers Lost: मेटा द्वारा संचालित फेसबुक पर क्या आपके भी फॉलोअर्स कम हो रहे हैं? निराश न हों. इस समस्या से फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन भी परेशान हैं.
कई यूजर्स ने की फॉलोअर्स खोने की शिकायत
फेसबुक के कई यूजर्स ने अनजाने कारणों से अपने अधिकांश फॉलोअर्स को खोने की शिकायत की है. मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने 11.9 करोड़ से अधिक फॉलोअर खो दिये हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या 10,000 से कम हो गई है.
तसलीमा नसरीन ने किया ट्वीट
निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने ट्वीट किया, फेसबुक ने एक सुनामी पैदा की, जिसने मेरे लगभग नौ लाख फॉलोअर्स को खत्म कर दिया और किनारे पर सिर्फ 9,000 बच गए. मुझे फेसबुक की कॉमेडी पसंद है.
Even Mark Zuckerberg's followers on Facebook are now 9000 something. 😉 https://t.co/DrB0W1nFC9
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 12, 2022
META ने क्या कहा?
मेटा के प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क करने पर कहा, हम जानते हैं कि कुछ लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलोअर्स की संख्या में विसंगति देख रहे हैं. हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है. (इनपुट : भाषा)