Loading election data...

Facebook Shops: फेसबुक लाया नया फीचर, छोटे कारोबारी ऑनलाइन बेच सकेंगे सामान

facebook shops, facebook new shopping feature, facebook shops launched, online business, mark zuckerberg, instagram, initiative: ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने नया शॉपिंग फीचर 'फेसबुक शॉप्स' लॉन्च किया है. इंस्टाग्राम में भी यह फीचर इस महीने के अंत तक शामिल हो जाएगा. नये 'शॉप्स' फीचर की मदद से अमेरिका में व्यापारी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आसानी से अपनी ऑनलाइन शॉप का सेटअप कर सकते हैं. यह फीचर को धीरे-धीरे अन्य देशों के लिए भी लाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2020 11:36 PM

Facebook Shops, Facebook New Feature: ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने नया शॉपिंग फीचर ‘फेसबुक शॉप्स’ लॉन्च किया है. इंस्टाग्राम में भी यह फीचर इस महीने के अंत तक शामिल हो जाएगा.

नये ‘शॉप्स’ फीचर की मदद से अमेरिका में व्यापारी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आसानी से अपनी ऑनलाइन शॉप का सेटअप कर सकते हैं. यह फीचर को धीरे-धीरे अन्य देशों के लिए भी लाया जाएगा.

Also Read: Facebook Giphy Deal: फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए खरीदी GIF बनाने वाली वेबसाइट

इन ऑनलाइन शॉप्स के जरिये कारोबारी दुकानदार फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स से अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकेंगे. उनके प्रोडक्ट्स को बिजनेस स्टोरीज और ऐड्स में दिखाया जाएगा. इसके अलावा यूजर अपने स्टोर से किस खास प्रोडक्ट को डिस्प्ले करना चाहते हैं यह भी वही तय कर पाएगा.

फेसबुक शॉप्स की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर जॉर्ज ली ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस कठिन परिस्थितियों में स्मॉल और मीडियम बिजनस भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा कर सर्वाइव कर सकेंगे.

Also Read: Facebook Jio Deal: छह करोड़ छोटे करोबारियों को बड़ा बनाने साथ आ रहे फेसबुक और जियो, पढ़ें जुकरबर्ग ने क्या लिखा…

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि छोटे दुकानदार फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिये सीधे ग्राहकों से जुड़ पाएंगे और ऑनलाइन अपना सामान बेच पाएंगे.

मौजूदा समय में अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर हुआ है और यहां बाजार बंद हैं, जिससे रिटेल सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ा है. अमेरिका में 3 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं.

Also Read: WhatsApp वेब पर आया Messenger Rooms; Zoom App को ऐसे टक्कर देगा Facebook

वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ा है. डिजिटल ट्रांजेक्शन इस कोरोना संकट को मात देने के लिए सबसे अच्छा साधन है.

Also Read: Facebook Live देखने के लिए अब देनी पड़ेगी फीस

Next Article

Exit mobile version