21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti 800 को मैथ्स टीचर ने बना डाला Solar Car, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे

Kashmir Teacher Solar Car: श्रीनगर के संत नगर इलाके के रहनेवाले बिलाल पूरे आत्मविश्वास से अपनी सोलर कार चलाते हैं. उनके द्वारा बनायी गई इनोवेटिव कार सौर ऊर्जा पर काम करती है और उसकी पूरी सतह पर सोलर पैनल लगे हैं.

Bilal Ahmed Solar Car: कश्मीर के एक युवा आविष्कारक और पेशे से गणित टीचर बिलाल अहमद ने 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद सोलर कार बनायी है. बिलाल अहमद और उनकी सोलर कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. श्रीनगर के संत नगर इलाके के रहनेवाले बिलाल पूरे आत्मविश्वास से अपनी सोलर कार चलाते हैं. उनके द्वारा बनायी गई इनोवेटिव कार सौर ऊर्जा पर काम करती है और उसकी पूरी सतह पर सोलर पैनल लगे हैं.

आम आदमी की कार

बिलाल बताते हैं- मर्सिडीज, फरारी, बीएमडब्ल्यू जैसी कारें आम आदमी के लिए सिर्फ एक सपना हैं. केवल कुछ लोग ही इसे खरीद पाते हैं, जबकि दूसरों के लिए ऐसी कारों को चलाना और उनमें घूमना एक सपना ही बना रहता है. आम लोगों को एक शानदार कार का अनुभव देने के लिए मैंने भी कुछ सोचा. बिलाल ने इस काम में कुछ प्रॉफेशनल्स की भी मदद ली, जिनसे प्रेरित होकर वह ऐसी कार बना पाए, जो आम लोगों के लिए शानदार और सस्ती हो.

सोलर कार बनाने का ऐसे आया विचार

फिर क्या था? बिलाल ने कार पर काम करना शुरू कर दिया और विभिन्न वीडियो देखकर इसे संशोधित किया और इसमें एक के बाद एक फीचर्स जोड़ते चले गए. बिलाल के मुताबिक, सरकार ने उस समय उनकी मदद नहीं की. वह आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थे, इसलिए इनोवेशन का खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे. ऐसे में ईंधन की बढ़ती कीमत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कार चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने का विचार किया. 2019 में वह सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी से बात करने के लिए चेन्नई गए. इसके अलावा, उन्होंने इस फील्ड के कई एक्सपर्ट्स के साथ रिसर्च किया.

Also Read: Toy Willys Jeep: बच्चे को गिफ्ट देने के लिए बनायी असली जैसी खिलौना जीप, आनंद महिंद्रा ने दे डाला यह ऑफर कश्मीर का मौसम और कार की सतह थी चुनौती

उन्होंने कहा- कश्मीर में ज्यादातर समय मौसम खराब रहता है. बादल छाये रहते हैं. मैंने ऐसे सौर पैनलों का इस्तेमाल किया जो कम धूप के दिनों में भी उच्च दक्षता दे सकते हैं. साथ ही, कार के कम सतह क्षेत्र पर ज्यादा ऊर्जा दक्षता पाने के लिए मैंने मोनोक्रिस्टलाइन सौर पैनलों का उपयोग किया. बता दें कि सौर पैनल दो तरह के होते हैं- मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन. बिलाल ने मोनोक्रिस्टलाइन सौर पैनलों का इस्तेमाल किया, जो कम जगह घेरते थे और अधिक दक्षता देते थे.

खास है फरारी वाला दरवाजा

बिलाल ने इसके बाद सोलर इनोवेटिव कार की कमजोरियों पर काम किया. कभी-कभी कार के दरवाजों को कुछ खास जगह पर पार्क करने पर हल्की धूप मिलती थी. कार के लिए धूप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने एक गुलविंग दरवाजा बनाया, जो ऊपर की तरफ किसी फरारी कार की तरह खुलते हैं. खुले दरवाजों के साथ, दरवाजों से जुड़े सौर पैनल भी ऊपर उठते हैं और सूरज की रोशनी सीधे उन पर पड़ती है. गुलविंग दरवाजों को बनाना और उन्हें संतुलित करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.

कार बाजार में ला देगी क्रांति

बिलाल अहमद ने अपनी मारुति 800 आधारित सोलर कार की सीटिंग कैपेसिटी भी बढ़ा दी है. वह बताते हैं कि चूंकि उन्होंने इसे स्पोर्ट्स कार का टच दिया है, और स्पोर्ट्स कार में केवल दो लोगों के बैठने की क्षमता होती है. लेकिन इस कार में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. साथ ही, ब्रेकिंग सिस्टम ऊर्जा बचाने के लिए इसकी बैटरी को शक्ति प्रदान करेगा. यह पर्यावरण के अनुकूल है और मुफ्त ऊर्जा संसाधनों पर काम करता है. यह कार बाजार में क्रांति लाने के लिए बहुत क्षमता रखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें