घर की छत से सीधे ऑफिस पहुंचाएगा Maruti का Air Copter! तीन लोग एक साथ करेंगे सवारी
इस एयर कॉप्टर की खासियत यह है कि इसका वजन बहुत कम होगा, जिसकी वजह से इसे इमारतों की छतों पर भी उतारा जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति का एयर कॉप्टर एक ड्रोन से बड़ा लेकिन हेलीकॉप्टर से छोटा होगा. इसमें तीन लोग बैठ सकेंगे.
पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के बाद अब मारुति सुजुकी आसमान में उड़ने की तैयारी कर रही है! कंपनी अपनी जापानी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर उड़ने वाली इलेक्ट्रिक वाहन यानी “एयर कॉप्टर” की टेक्नोलॉजी विकसित कर रही है. जल्द ही आप इन्हें आसमान में उड़ते देख सकेंगे.
Also Read: Mahindra अब IAF के लिए बनाएगी मल्टी-मिशन विमान, ब्राजील की कंपनी के साथ किया समझौता
इस एयर कॉप्टर की खासियत
इस एयर कॉप्टर की खासियत यह है कि इसका वजन बहुत कम होगा, जिसकी वजह से इसे इमारतों की छतों पर भी उतारा जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति का एयर कॉप्टर एक ड्रोन से बड़ा लेकिन हेलीकॉप्टर से छोटा होगा. इसमें तीन लोग बैठ सकेंगे.
Also Read: टाटा बनाएगी हेलिकॉप्टर! एयर टैक्सी के रूप में किया जाएगा इस्तेमाल, एयरबस के साथ समझौता
यह एयर कॉप्टर पहले जापान और अमेरिका में लॉन्च होगा
यह एयर कॉप्टर पहले जापान और अमेरिका जैसे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है. कंपनी इसे भारत में ही बनाने पर भी विचार कर रही है ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके.
Also Read: बड़े परिवार के लिए बड़ी सौगात…10 लाख फैमिली की पहली पसंद बनी ये 7 सीटर कार!
मुख्य विशेषताएं:
-
2025 में लॉन्च होने की संभावना
-
स्काईड्राइव नाम से हो सकता है लॉन्च
-
उड़ान के लिए 12 इलेक्ट्रिक मोटर और रोटर का इस्तेमाल
-
2025 में जापान में होने वाले ओसाका एक्सपो में प्रदर्शित हो सकता है
-
छतों से भी उड़ान भरने की क्षमता
-
पारंपरिक हेलीकॉप्टर से आधा वजन
Also Read: बड़े परिवार के लिए बड़ी सौगात…10 लाख फैमिली की पहली पसंद बनी ये 7 सीटर कार!
एयर कॉप्टर की कीमत कम होने की उम्मीद
इकॉनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार, सुजुकी मोटर भारत में संभावित ग्राहकों और साझेदारों की पहचान करने के लिए बाजार अनुसंधान कर रही है. कंपनी का मानना है कि भारत में सफल होने के लिए एयर कॉप्टर सस्ते होने चाहिए.
Also Read: Car Care: कृपया ध्यान दें…ये 10 गलतियां आपकी नई कार को बना देगी कबाड़!