Maruti Alto 800 Price: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है, तो हम आपको बताते हैं मारुति की माइलेज कार ऑल्टो पर मिल रही एक बढ़िया डील के बारे में. आप यह मारुति कार बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. यह कार आपको एक्टिवा स्कूटी की कीमत से भी कम में मिल रही है. आइए जानें कहां-
मारुति ऑल्टो 800 एक फैमिली कार है. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं. इसके साथ ही, इसमें बूट स्पेस भी मिल जाता है. इस कार को सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलाया जा सकता है. ऑल्टो 800 में 796 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. नयी ऑल्टो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक और एक किलो सीएनजी में 31 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
अगर आपका बजट कम है और अापको एक किफायती कार की जरूरत है, तो हम आपको उस ऑल्टो के बारे में बताते हैं जिसे आप केवल 65000 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कार मारुति की सेकेंड हैंड कार है, यह सेकेंड हैंड कार बेचने वाली मारुति की ही वेबसाइट ट्रू वैल्यू पर लिस्टेड है. यह ऑल्टो 800 का 2013 मॉडल है. यह फर्स्ट ऑनर कार 60000 किलोमीटर चल चुकी है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार है.
Also Read: WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार, Top 10 में Maruti Suzuki ने झंडे गाड़े
Maruti Alto 800 के स्टैंडर्ड STD मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 3.49 लाख रुपये है. वहीं, इसके इसके LXI मॉडल की कीमत 4.26 लाख रुपये, VXI वेरिएंट की कीमत 4.54 लाख रुपये, VXI प्लस वेरिएंट की कीमत 4.68 लाख रुपये और LXI CNG वेरिएंट की कीमत 5.23 लाख रुपये है.
मारुति की ऑल्टो का मुकाबला रेनो क्विड (Renult Kwid) से है. रेनो क्विड की दिल्ली में कीमत 4.65 लाख रुपये से शुरू होती है जो 6.27 लाख रुपये तक जाती है. 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आनेवाली यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस में आती है.
Also Read: Maruti Suzuki की यह कार बनी 10 लाख लोगों की पसंद, जल्द दिखेगा नया अवतार