Maruti Baleno SUV Cross जल्द हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर

Maruti जल्द अपने Baleno SUV Cross को भारत में लॉन्च कर सकती है. इस कार को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. यह कार लॉन्च होने के बाद भारत में Hyundai और Kia की SUVs से मुकाबला करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 1:55 PM

Maruti Suzuki Baleno SUV Cross: मारुति जल्द भारत में अपने Baleno SUV Cross को लॉन्च कर सकती है. इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है. कंपनी ने हल ही में अपनी Grand Vitara को भारत में लॉन्च किया है और इसके प्रति ग्राहकों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी भी रही है. इस कार को देश में SUV के तरफ लोगों के रुझान को देखते हुए लॉन्च किया जाने वाला है. टेस्टिंग के बाद इस कार के कुछ डिजाइन रिलेटेड जानकारी भी सामने आ चुकि है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में अब स्लोपिंग रूफलाइन दिया गया है.

Baleno SUV Cross Engine

Baleno SUV Cross के इंजन पर नजर डालें तो इस SUV में कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड पॉवरट्रेन का ऑप्शन दिया है. बता दें इस SUV में आपको कमाल की परफॉरमेंस भी देखने को मिलने वाली है. इस कार में आपको 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल मोटर और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है.उम्मीद है इस कार को कंपनी मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च कर सकती है.

Also Read: Upcoming SUVs: दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होंगी ये धांसू एसयूवीज, देखें पूरी लिस्ट
Baleno SUV Cross Features

नयी Baleno SUV Cross के फीचर्स की बात करें तो इसकी लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में कंपनी हेड अप डिस्प्ले, बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्स, स्क्वायर व्हील आर्च, डार्क बॉडी क्लैडिंग और चंकी बम्पर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. वहीं, अगर हम आने वाली Baleno SUV Cross के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डे नाईट IRVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Baleno SUV Cross Design

नयी Baleno SUV Cross के डिजाइन पर नजर डालें तो अब इस कार में आपको Grand Vitara से मिलता जुलता डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसके फ्रंट हेडलाइट में ट्रापेजोइडल ग्रिल और क्रोम का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही टॉप माउंटेड LED DRLs और लॉ सेट हेडलैम्प्स भी दिए जा सकते हैं. इस SUV को मुख्य तौर पर खराब सड़कों पर चलने के लिए बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version