Maruti Brezza का नया मॉडल Venue और Sonet को क्या दे पाएगा टक्कर?

All-New Brezza: दूसरी पीढ़ी की ब्रेजा 'मैनुअल' और 'ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन' विकल्पों में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये है.

By Agency | July 1, 2022 7:03 PM
an image

Maruti Brezza 2022: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का नया संस्करण पेश कर दिया है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. दूसरी पीढ़ी की ब्रेजा ‘मैनुअल’ और ‘ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन’ विकल्पों में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने ब्रेजा पेश किये जाने कार्यक्रम के दौरान कहा, पिछले आठ महीनों में यह कंपनी की छठी पेशकश है. यह भारतीय बाजार में हमारे विश्वास को दर्शाता है.

ताकेयूची ने कहा, यह हमारा ऐसा पहला मॉडल था जिसे विशेष रूप से भारत के लिए डिजाइन और विकसित किया गया था. मारुति सुजुकी ने मार्च, 2016 में ब्रेजा के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में प्रवेश किया था.

Also Read: Maruti SUV Brezza भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे कई आधुनिक फीचर्स

कंपनी ने ब्रेजा को बाजार में उतारने के बाद से छह साल में इसकी 7.5 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं. उन्होंने कहा, कंपनी ने ग्राहकों की अपेक्षाओं से प्रेरित होकर मॉडल को फिर से डिजाइन किया है.

ताकेयूची ने कहा कि ब्रेजा की एक मजबूत विरासत है और यह हमारा पहला मॉडल था जिसकी कल्पना, डिजाइन और निर्माण विशेष रूप से भारत के लिए किया गया था. नयी ब्रेजा ऐसे समय आयी है जब मारुति सुजुकी को दक्षिण कोरियाई कार विनिर्माता ह्युंडई और किया की क्रमश: वेन्यू और सॉनेट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. नयी ब्रेजा नये जमाने की तकनीक और ‘कनेक्टेड’ सुविधाओं से लैस है. यह सुरक्षा से संबंधित 20 फीचर्स के साथ आयेगी.

Exit mobile version