Loading election data...

Maruti Suzuki ने 8.35 लाख में लॉन्च की नयी Ertiga 7-सीटर कार, देगी इतना माइलेज

Maruti Suzuki India ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर कार मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्ट 2022 मॉडल लॉन्च (Maruti Ertiga facelift launch) कर दिया है. इस सेगमेंट में Kia Carens के लॉन्च होने के बाद अर्टिगा के लिए चुनौती बड़ी है, इसलिए कंपनी ने इसे 8.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2022 1:58 PM

Maruti Suzuki India ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर कार मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्ट 2022 मॉडल लॉन्च (Maruti Ertiga facelift launch) कर दिया है. इस सेगमेंट में Kia Carens के लॉन्च होने के बाद अर्टिगा के लिए चुनौती बड़ी है, इसलिए कंपनी ने इसे 8.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है.

कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अपने मॉडल अर्टिगा के नये संस्करण को बाजार में उतारा. इसकी कीमत 8.35 से 12.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है. अर्टिगा के नये संस्करण में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है और यह मैनुअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है. कंपनी ने इस वाहन के सीएनजी संस्करण को भी बाजार में उतारा है. नयी अर्टिगा में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है.

Also Read: Maruti Suzuki की कार खरीदना फिर हुआ महंगा, कंपनी ने किया दाम बढ़ाने का फैसला

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, भारतीय वाहन क्षेत्र में दस साल पहले जब अर्टिगा उतारी थी तो वह भी महत्वपूर्ण पल था. इसने एक नया खंड तैयार किया था जो 4.7 फीसदी की सालाना चक्रीय वृद्धि दर से बढ़ रहा है. नेक्स्ट जनरेशन अर्टिगा में आधुनिक प्रौद्योगिकी खूबियां, नया इंजन और पूरी तरह से नया ट्रांसमिशन है.

यह मॉडल पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी का ‘एवरेज’ 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर (सीएनजी) है. (इनपुट : भाषा)

Next Article

Exit mobile version