20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी में गाड़ियों ने बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारुति-महिंद्रा और टाटा का बोलबाला बरकरार

मारुति सुजुकी जनवरी महीने में अपना रिकॉर्ड बिक्री आंकड़ा हासिल करने में सफल रही. कंपनी की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 1,99,364 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,72,535 इकाई थी.

मुंबई/नई दिल्ली: वाहन उद्योग क्षेत्र के लिए साल 2024 बेहतर रहने की उम्मीद है. इसका कारण यह है कि इस साल की शुरुआती महीने जनवरी 2024 में ही गाड़ियों कर बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. खासकर, यात्री वाहनों की बिक्री के मामले में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति, महिंद्रा और टाटा का बाजार में बोलबाला बरकरार है. सबसे बड़ी बात है कि वाहन निर्माता कंपनियों ने जनवरी 2024 में दिसंबर 2023 के मुकाबले गाड़ियों की अधिक बिक्री की है. गुरुवार को वाहनों की बिक्री को लेकर कंपनियों की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की मानें, तो जनवरी में मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री साल भर पहले की तुलना में बढ़ी है.

मारुति की बिक्री में 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी जनवरी महीने में अपना रिकॉर्ड बिक्री आंकड़ा हासिल करने में सफल रही. कंपनी की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 1,99,364 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,72,535 इकाई थी. मासिक आधार पर यह उसकी अब तक की सबसे अधिक बिक्री थी. मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,70,214 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के समान महीने में 1,51,367 इकाई थी.

टाटा मोटर्स ने 84,276 गाड़ियां बेचीं

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 84,276 इकाइयों की घरेलू बिक्री की, जबकि जनवरी, 2023 में यह आंकड़ा 79,681 इकाइयों का था. इसकी कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई हो गई. टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 32,090 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 32,780 इकाई थी. एसयूवी समेत कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 53,633 इकाई हो गई, जो जनवरी, 2023 में 47,987 इकाई थी.

महिंद्रा ने 73,944 वाहन बेचे

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जनवरी में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 73,944 इकाई रही. कंपनी ने जनवरी, 2023 में 43,068 गाड़ियां बेची थीं. महिंद्रा ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 23,481 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 की 21,724 इकाई थी. बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक तिपहिया सहित तिपहिया वाहनों की कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 5,649 इकाई रही. यह पिछले साल जनवरी में 6,562 इकाई थी.

हुंडई की बिक्री 8.5 प्रतिशत बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया की थोक वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,615 इकाई रही. कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 57,115 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 50,106 इकाई थी. हालांकि, हुंडई की गाड़ियों का निर्यात जनवरी में 14 प्रतिशत घटकर 10,500 इकाई रह गया, जो पिछले साल जनवरी में 12,170 इकाई था. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा कि इस मजबूत वृद्धि को हाल ही में पेश हुंडई क्रेटा के लिए ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से बढ़ावा मिला है. हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की पहले महीने लगभग 50,000 बुकिंग हुई हैं.

अशोक लेलैंड की बिक्री सात प्रतिशत गिरावट

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री जनवरी में सात प्रतिशत घटकर 15,939 इकाई रह गई. कंपनी ने जनवरी, 2023 में 17,200 इकाइयों की बिक्री की थी. अशोक लेलैंड की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की कुल एमएचसीवी (मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहन) की बिक्री जनवरी में आठ प्रतिशत घटकर 14,899 इकाई रह गई, जो पिछले साल जनवरी में 16,198 इकाई थी. बयान के अनुसार, हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) की बिक्री सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,721 इकाई रही। जनवरी, 2023 में यह 6,150 इकाई थी.

होंडा बाइक्स की बिक्री में 41.50 प्रतिशत इजाफा

इस बीच, दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री जनवरी में 41.50 प्रतिशत बढ़कर 4,19,395 इकाई हो गई. इस दौरान घरेलू बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,82,512 इकाई रही. दिग्गज मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की बिक्री जनवरी में दो प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 76,187 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 74,746 वाहन बेचे थे.

Also Read: मिडिल क्लास फैमिली में मारुति कार का जलवा! खरीद पर 40 हजार की छूट

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 22 प्रतिशत बढ़ोतरी

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की वाहन बिक्री जनवरी में 22 प्रतिशत बढ़कर 4,33,598 इकाई हो गई. पिछले साल जनवरी में कंपनी की वाहन बिक्री 3,56,690 इकाई रही थी. कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर जनवरी में 4,20,934 इकाई रही, जो पिछले साल समान महीने में 3,49,437 इकाई थी.

Also Read: Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, हीरो की बाइक्स से भी कम कीमत

टीवीएस की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री जनवरी में 23 प्रतिशत बढ़कर 339,513 इकाई रही है. कंपनी की वाहन बिक्री पिछले साल जनवरी में कुल 2,75,115 इकाई रही थी. कंपनी ने बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. जनवरी, 2023 में बिक्री 2,64,710 इकाइयों से बढ़कर जनवरी, 2024 में 329,937 इकाई हो गई. इनमें से पिछले महीने घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत उछाल के साथ 2,68,233 इकाई रही है. दोपहिया खंड में मोटरसाइकिल की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 1,55,611 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 1,21,042 इकाई थी. स्कूटर खंड में बिक्री जनवरी में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,32,290 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,06,537 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि जनवरी में उसके इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री साल-दर-साल 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,276 इकाई रही है. कंपनी का कुल निर्यात 22 प्रतिशत बढ़ा है.

Also Read: छोटे परिवार की मिनी फॉर्च्यूनर… माइलेज भरपूर और इंजन दमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें