22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki ने किया कमाल! बेच डाली 20 लाख Baleno, Ignis, XL6, Ciaz और Grand Vitara

Maruti Suzuki अपने नेक्सा शोरूम के जरिये इग्निस, बलेनो, एक्सएल6, सियाज और ग्रैंड विटारा की बिक्री करती है. भारत में लॉन्च होने के बाद मारुति जिम्नी और फ्रॉन्क्स को भी नेक्सा डीलरशिप से ही बेचेगी.

Maruti Suzuki Nexa: मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप से 20 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है. कंपनी अपने नेक्सा शोरूम के जरिये इग्निस, बलेनो, एक्सएल6, सियाज और ग्रैंड विटारा की बिक्री करती है. भारत में लॉन्च होने के बाद मारुति जिम्नी और फ्रॉन्क्स को भी नेक्सा डीलरशिप से ही बेचेगी.

मारुति सुजुकी इंडिया अपने नेक्सा खुदरा आउटलेट के जरिये पेश महंगे वाहनों की बिक्री अगले वर्ष तक ह्युंडई और टाटा मोटर्स के महंगे वाहनों की कुल बिक्री से अधिक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने यह कहा.

Also Read: 10 लाख से कम में आयी Maruti Brezza CNG, यहां देखें सभी वेरिएंट्स की कीमत

मारुति सुजुकी के महंगे वाहनों की बिक्री के लिए नेक्सा की खुदरा श्रृंखला 2015 में शुरू हुई थी. अब इसकी कुल बिक्री 20 लाख इकाई के पार चली गई है. मौजूदा समय में इसके तहत बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल6 और ग्रांड विटारा जैसी गाड़ियों की बिक्री होती है. आगामी एसयूवी फ्रॉन्क्स और जिम्नी की पेशकश भी इसी श्रृंखला के तहत की जाएगी.

कंपनी को उम्मीद है कि 2023-24 में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पांच से 7.5 प्रतिशत तक बढ़ेगी. श्रीवास्तव ने कहा, नेक्सा में हमने 20 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर लिया है. पहली दस लाख गाड़ियां चार वर्षों में और अगली दस लाख तीन वर्षों में बिकीं.

Also Read: Maruti Dzire को चैलेंज करनेवाली यह सस्ती सेडान होने जा रही महंगी, जानें कंपनी ने क्‍यों बढ़ाया दाम

श्रीवास्तव ने कहा, नेक्सा का उद्योग में चौथा स्थान है, हमें उम्मीद है कि अगले वर्ष तक यह वाहन उद्योग का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बनेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष में नेक्सा की 3.7 लाख इकाइयां बिक सकती हैं, जबकि पिछले वर्ष का बिक्री आंकड़ा 2.55 लाख इकाई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें