Loading election data...

Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Alto, Celerio, WagonR का Festive Edition, जानें कीमत और खूबियां

Maruti Suzuki Alto Celerio WagonR Festive Edition, Launch, Price, Features: दिवाली से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने फेस्टिव सीजन में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो Maruti Suzuki Alto, सेलेरियो Maruti Suzuki Celerio और वैगनआर Maruti Suzuki WagonR के खास फेस्टिव वेरिएंट्स Festive Variants लॉन्च किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2020 8:20 PM
an image

Maruti Suzuki Alto Celerio WagonR Festive Edition, Launch, Price, Features: दिवाली से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने फेस्टिव सीजन में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो Maruti Suzuki Alto, सेलेरियो Maruti Suzuki Celerio और वैगनआर Maruti Suzuki WagonR के खास फेस्टिव वेरिएंट्स Festive Variants लॉन्च किये हैं.

इन नये वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ग्राहकों को नये एक्सेसरीज और नयी स्टाइलिंग के साथ नये फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इन तीनों कारों के फेस्टिव एडिशन में लुक, स्टाइल और कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखते हुए स्पेशल किट ऑफर किये हैं.

Maruti suzuki ने लॉन्च किया alto, celerio, wagonr का festive edition, जानें कीमत और खूबियां 4

Maruti Suzuki Alto Festive Edition

मारुति सुजुकी ऑल्टो कार के फेस्टिव एडिशन में ग्राहकों को टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम के साथ 6-इंच के केनवूड स्पीकर्स मिलेंगे. इसमें सिक्योरिटी सिस्टम भी कंपनी से ही मिलेगा. इनके अलावा, इस फेस्टिव एडिशन में डुअल-टोन सीट कवर्स और स्टीयरिंग व्हील कवर भी दिया गया है. इसकी कीमत ऑल्टो के स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले 25,490 रुपये ज्यादा है.

Also Read: Cheapest Automatic Cars: भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार कौन है?
Maruti suzuki ने लॉन्च किया alto, celerio, wagonr का festive edition, जानें कीमत और खूबियां 5

Maruti Suzuki Celerio Festive Edition

मारुति सुजुकी सेलेरियो फेस्टिव एडिशन में सोनी डबल-डिन ऑडियो सिस्टम लगाया गया है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा स्टाइलिश सीट कवर्स, आकर्षक पीयानो ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग और डिजाइनर मैट्स इसमें लगाये गए हैं. स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 25,990 रुपये ज्यादा है.

Maruti suzuki ने लॉन्च किया alto, celerio, wagonr का festive edition, जानें कीमत और खूबियां 6

Maruti Suzuki WagonR Festive Edition

मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर के फेस्टिव एडिशन में ग्राहकों को कई कॉस्मैटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे. इसमें फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर्स लगाए गए हैं. कार में फ्रंट अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, साइड स्कर्ट्स, स्टाइलिश थीम सीट कवर्स और इंटीरियर स्टाइलिंग किट्स आदि को शामिल किया गया है. स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 25,990 रुपये ज्यादा है.

बताते चलें कि इन तीनों कार के ग्राहक नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर फेस्टिव सीजन किट्स को अपनी गाड़ी में फिट करवा सकते हैं. वहीं, फेस्टिव सीजन में इन हैचबैक्स को खरीदने वालों को ये किट साथ मिलेगी. मारुति सुजुकी की इन तीनों कारों के फेस्टिव एडिशन की कीमतें मौजूदा कीमत और फेस्टिव किट मिलाकर तय होंगी.

नयी फेस्टिव एडिशन किट में नयी एक्सेसरीज दी गई हैं, जिन्हें डीलर लेवल पर गाड़ी में फिट किया जाएगा. कार की वारंटी पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ेगा. ये स्पेशल एडिशन किट्स अपने डैशिंग लुक्स, स्टाइल और कंफर्ट के साथ त्योहार का आनंद बढ़ा देंगे.

Also Read: Diwali पर सबसे ज्यादा डिमांड में हैं ये कार्स, कीमत 5 लाख से कम, माइलेज भी ज्यादा
Exit mobile version