16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 Maruti Alto K10: 4 लाख से कम कीमत में आयी नयी ऑल्टो, इसके लुक और फीचर्स पर झूम उठेंगे आप

मारुति ऑल्टो का नया मॉडल फ्रेंडली इंटरफेस, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट सीटिंग लेआउट, बिगर केबिन स्पेस जैसे अपडेट्स के साथ आयी है. ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने इस कार में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है.

Maruti Suzuki Alto K10 2022: मारुति सुजुकी ने अपनी किफायती हैचबैक ऑल्टो का नया वेरिएंट, नयी ऑल्टो के10 को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. बात बदलाव की करें, तो नयी ऑल्टो के10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में नयापन तो लाया ही गया है, साथ ही इसका इंजन भी नया दिया गया है. कंपनी नयी ऑल्टो की बुकिंग 11 हजार रुपये में पहले ही शुरू कर चुकी है.

15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

मारुति ऑल्टो का नया मॉडल फ्रेंडली इंटरफेस, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट सीटिंग लेआउट, बिगर केबिन स्पेस जैसे अपडेट्स के साथ आयी है. ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने इस कार में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है. इसमें डबल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिये गए हैं. कंपनी ने नयी ऑल्टो को 6 रंगों में उतारा है. ग्राहकों को नये ऑल्टो के10 को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी दिया गया है.

Also Read: Maruti Suzuki की इस किफायती कार का देश हुआ दीवाना, फिर बनी Best Selling Car
2022 Maruti Alto K10 Engine

नयी मारुति ऑल्टो के10 के इंजन की बात करें, तो इसमें नेक्स्ट जेनरेशन K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 5,500 आरपीएम पर 66 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि यह इंजन 24.9kmpl तक की फ्यूल इकोनॉमी डिलीवर करेगा.

2022 Maruti Alto K10 Features

नयी मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्जिलरी केबल को भी सपोर्ट कता है. कंपनी ने इसमें स्टीयरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है. इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है. सेफ्टी के लिए नयी ऑल्टो को ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ पेश किया गया है.

Maruti Alto K10 2022 Dimension

नयी मारुति ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm और व्हीलबेस 2,380mm है. नयी ऑल्टो K10 की ऊंचाई और व्हीलबेस को पुराने मॉडल की तुलना में बढ़ाया गया है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार का यह नया वर्जन कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है.

Also Read: Maruti Suzuki की सस्ती कार Alto K10 का देखें नया अवतार, जानें क्या मिलेगा नया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें