Maruti Alto K10 EMI Plan: भारत की नंबर 1 ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना ऑल्टो K10 (maruti suzuki alto k10 launch) मॉडल दोबारा लॉन्च किया है. मारुति की यह किफायती कार (maruti suzuki affordable car) इस बार नये डिजाइन और फीचर्स के साथ आयी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख (maruti suzuki alto k10 price) रुपये से शुरू होती है. वहीं, इस हैचबैक के टॉप मॉडल की कीमत 5.83 लाख रुपये तक जाती है. भारतीय बाजार में कंपनी इसे मौजूदा ऑल्टो 800 (maruti suzuki alto 800) के साथ बेचेगी. नयी ऑल्टो K10 का मुकाबला ह्युंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) और रेनॉ क्विड (Renault Kwid) जैसी कारों से है.
नयी मारुति ऑल्टो K10 पिछले जेनरेशन के मॉडल से बिलकुल अलग दिखती है. कंपनी नयी ऑल्टो K10 की बुकिंग शुरू कर चुकी है. इसे केवल 75 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर घर लाया जा सकता है. इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत लगभग 4.25 लाख रुपये है. अगर कोई बैंक इसे 8 प्रतिशत की ब्याज देर से फायनांस करती है, तो 5 साल के लिए इसकी मासिक किस्त लगभग 7 हजार रुपये बनेगी. यहां यह जानना जरूरी है कि कार की कीमत में शहर, मॉडल और रंग के आधार पर अंतर संभव है. वहीं, कार के लिए डाउन पेमेंट और किस्त की राशि में फायनांस करनेवाले बैंक और लगने वाले ब्याज के अनुसार थोड़ा-बहुत अंतर आ सकता है.
Also Read: 2022 Maruti Alto K10: 4 लाख से कम कीमत में आयी नयी ऑल्टो, इसके लुक और फीचर्स पर झूम उठेंगे आप
मारुति सुजुकी की नयी ऑल्टो के10 कार कंपनी की पांचवीं जेनरेशन के हर्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है. इसका फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप्स, फ्रंट बंपर, बोनट, साइड और रियर प्रोफाइल पुराने मॉडल से काफी अलग है. Alto K10 नयी पीढ़ी के 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन के साथ आती है. इसे ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इंजन 24.90 kmpl का माइलेज देता है. नयी ऑल्टो K10 के केबिन में भी कई नयी चीजें देखने को मिलेंगी. इसमें बड़ा स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट की ऐक्सेस, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं.
Also Read: Maruti Suzuki की इस किफायती कार का देश हुआ दीवाना, फिर बनी Best Selling Car