Maruti Alto K10: Maruti की सबसे पॉपुलर कार Alto को इस महीने अपने नये अवतार में लॉन्च होने वाली है. Maruti की Alto कंपनी के रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से 1 है. Alto एक छोटी फैमिली हैचबैक कार है और मुख्य तौर पर बजट बायर्स को शयन में रखकर बनाई गयी है. आपको बात दें कंपनी अपने Alto K10 को इसी महीने भारत में लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले ही इस कार से जुड़ी कुछ ख़ास बातें सामने आ चुकी है. इस स्टोरी में हम आपको नयी Alto K10 से जुड़ी सभी बातें डीटेल में बताने वाले हैं.
Maruti की नयी Alto K10 STD, LXi, VXi और VXi+ जैसे ट्रिम्स में पेश की जाएगी. इन चारों ट्रिम्स को कुल 11 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. इनमें से 7 मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाले हैं. आने वाली नयी Alto K10 लुक्स और फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त होने वाली है.
Also Read: Kia seltos को मिला बड़ा अपडेट, अब बेस मॉडल में भी दिए जाएंगे ये फीचर्स
Maruti की Alto K10 एक छोटी साइज की हैचबैक कार है. इस कार में कंपनी ने 998cc नैचुरली एस्पिरेटेड लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 66bhp की पावर और 89nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. नयी Alto K10 में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस इंजन को कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया है. इस के डाइमेंशन्स पर नजर डालें तो यह कार अब 3530mm लम्बी, 1490mm चौड़ी और 1520mm ऊंची होने वाली है. आपको बता दें इस कार का वजन केवल 1,150 किलोग्राम है.
फीचर्स के मामले में भी यह कार अब काफी ज्यादा रिच होने वाली है. इस कार पर नजर डालें तो इसमें आपको बिलकुल ही फ्रेश डिजाइन देखने को मिलने वाला है. इसके फ्रंट में इस बार कंपनी ने बड़े ग्रिल, बड़े हेडलैम्प्स, खूबसूरत नये टेललैंप्स, नये अलॉय व्हील्स, इम्प्रूव्ड रियर बम्पर जैसे लुक एन्हान्सिंग फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. नयी Maruti Alto K10 के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो अब इसमें आपको 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. बता दें आने वाली कार में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर भी काफी ध्यान दिया है.