Maruti Suzuki: मारुति ऑल्टो का कमर्शियल मॉडल बाजार में आया, जानिए कीमत

Maruti Suzuki Alto Tour H1 Price - मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी हैचबैक कार ऑल्टो के10 पर आधारित हल्के वाणिज्यिक वाहन टूर एच1 को बाजार में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत...

By Agency | June 11, 2023 12:10 PM

Maruti Suzuki Alto Tour H1 Price : देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी हैचबैक कार ऑल्टो के10 पर आधारित हल्के वाणिज्यिक वाहन टूर एच1 को बाजार में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 4.8 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि टूर एच1 मॉडल का सीएनजी संस्करण भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 5.7 लाख रुपये रखी गई है. यह वाणिज्यिक मॉडल एक लीटर पेट्रोल इंजन एवं सुरक्षा सुविधाओं से लैस है.

Also Read: Maruti Suzuki Jimny: आ गई मारुति की नयी SUV, देखिए मारुति जिम्नी की क्लासिक तस्वीरें

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, शुरुआती स्तर का यह वाणिज्यिक मॉडल ऑल्टो के10 की विरासत एवं भरोसे को आगे बढ़ाने वाला है.

Next Article

Exit mobile version